Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. धर्म
  4. कितना कमाएंगे पैसा, कैसा होगा करियर? रिंग फिंगर से ऐसे चलता है पता

कितना कमाएंगे पैसा, कैसा होगा करियर? रिंग फिंगर से ऐसे चलता है पता

Naveen Khantwal Written By: Naveen Khantwal Published on: October 03, 2025 02:01 pm IST
  • सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपके हाथ की प्रत्येक उंगली से भी आपके जीवन के कई राज खुलते हैं। वहीं अनामिका उंगली (Ring Finger) को सभी उंगलियों में सबसे शुभ माना जाता है। आज हम आपको इसी उंगली से जुड़ी कुछ विशेष बातें आपको बताने वाले हैं।
    Image Source : Unsplash
    सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपके हाथ की प्रत्येक उंगली से भी आपके जीवन के कई राज खुलते हैं। वहीं अनामिका उंगली (Ring Finger) को सभी उंगलियों में सबसे शुभ माना जाता है। आज हम आपको इसी उंगली से जुड़ी कुछ विशेष बातें आपको बताने वाले हैं।
  • अनामिका उंगली को अपोलो रिंग या सूर्य की उंगली भी कहा जाता है। इसी उंगली के मूल में सूर्य पर्वत होता है। इस उंगली का आकार क्या कुछ आपके बारे में बताता है आइए विस्तार से जानते हैं।
    Image Source : Unsplash
    अनामिका उंगली को अपोलो रिंग या सूर्य की उंगली भी कहा जाता है। इसी उंगली के मूल में सूर्य पर्वत होता है। इस उंगली का आकार क्या कुछ आपके बारे में बताता है आइए विस्तार से जानते हैं।
  • किसी भी शुभ काम की शुरुआत के लिये दायें हाथ की अनामिका उंगली का उपयोग किया जाता है, यह उंगली व्यक्ति की प्रसिद्धि, बुद्धिमत्ता और रचनात्मक क्षमता को
दर्शाती है। साथ ही इसकी बनावट से यह भी पता चलता है कि आपका करियर कैसा होगा और धन-धान्य की स्थिति होगी।
    Image Source : Unsplash
    किसी भी शुभ काम की शुरुआत के लिये दायें हाथ की अनामिका उंगली का उपयोग किया जाता है, यह उंगली व्यक्ति की प्रसिद्धि, बुद्धिमत्ता और रचनात्मक क्षमता को दर्शाती है। साथ ही इसकी बनावट से यह भी पता चलता है कि आपका करियर कैसा होगा और धन-धान्य की स्थिति होगी।
  • जिस व्यक्ति की अनामिका उंगली, तर्जनी (Index Finger) से सामान्य से अधिक लंबी होती है उसमें कड़े से कड़ा जोखिम उठाने की अद्भुत क्षमता होती है। इन लोगों में रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है, ऐसे लोग फैशन या फिल्म इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और दूसरों को अपनी बात समझाने में भी ऐसे लोग माहिर होते हैं। इनको जीवन में थोड़े संघर्ष करने पड़ सकते हैं लेकिन सफलता इनको जरूर मिलती है। इसके साथ ही जीवन में पैसा और मान-सम्मान भी इनको प्राप्त होता है। करियर क्षेत्र में ये सूझबूझ से आगे बढ़ते हैं और उच्च पदों तक पहुंचते हैं।
    Image Source : Unsplash
    जिस व्यक्ति की अनामिका उंगली, तर्जनी (Index Finger) से सामान्य से अधिक लंबी होती है उसमें कड़े से कड़ा जोखिम उठाने की अद्भुत क्षमता होती है। इन लोगों में रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है, ऐसे लोग फैशन या फिल्म इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और दूसरों को अपनी बात समझाने में भी ऐसे लोग माहिर होते हैं। इनको जीवन में थोड़े संघर्ष करने पड़ सकते हैं लेकिन सफलता इनको जरूर मिलती है। इसके साथ ही जीवन में पैसा और मान-सम्मान भी इनको प्राप्त होता है। करियर क्षेत्र में ये सूझबूझ से आगे बढ़ते हैं और उच्च पदों तक पहुंचते हैं।
  • जिनकी अनामिका उंगली तर्जनी से छोटी होती है वे लोग अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट रहते हैं, वैसे तर्जनी से छोटी अनामिका उंगली बहुत कम ही हाथों में पायी जाती है। लेकिन किसी के हाथ की अनामिका उंगली तर्जनी से छोटी है तो सीमित पैसे में भी ये अच्छा जीवन जी सकते हैं क्योंकि पैसे को मैनेज करना इनको आता है। हालांकि तर्जनी उंगली का बहुत अधिक छोटा होना व्यक्ति को अत्यधिक भावुक और आलसी बना सकता है। ऐसे लोगों को करियर क्षेत्र में सफल होने के लिए लोगों की मदद की आवश्यता पड़ सकती है।
    Image Source : Unsplash
    जिनकी अनामिका उंगली तर्जनी से छोटी होती है वे लोग अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट रहते हैं, वैसे तर्जनी से छोटी अनामिका उंगली बहुत कम ही हाथों में पायी जाती है। लेकिन किसी के हाथ की अनामिका उंगली तर्जनी से छोटी है तो सीमित पैसे में भी ये अच्छा जीवन जी सकते हैं क्योंकि पैसे को मैनेज करना इनको आता है। हालांकि तर्जनी उंगली का बहुत अधिक छोटा होना व्यक्ति को अत्यधिक भावुक और आलसी बना सकता है। ऐसे लोगों को करियर क्षेत्र में सफल होने के लिए लोगों की मदद की आवश्यता पड़ सकती है।