वनडे क्रिकेट में मौजूदा समय में किसी भी गेंदबाज के लिए बल्लेबाज को रोककर रखना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। बल्लेबाज काफी आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए दिख जाते हैं। ऐसे में हम आपको भारतीय टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे महंगा ओवर अब तक फेंका है।
Image Source : Getty
भारतीय टीम साल 2007 में इंग्लैंड के दौरे पर थी जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के लिए एक गेंदबाज के तौर पर ये मुकाबला बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। युवराज ने इस मैच में अपने एक ओवर में कुल 30 रन खर्च कर दिए थे।
Image Source : Getty
इशांत शर्मा की गिनती टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखने को मिला है। साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में इशांत शर्मा ने अपने एक ओवर में कुल 30 रन खर्च कर दिए थे।
Image Source : Getty
क्रुणाल पांड्या अभी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें वनडे और टी20 दोनों में भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला है। क्रुणाल के लिए साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ वनडे मैच काफी बुरा रहा था, जिसमें उनके एक ओवर में कुल 28 रन खर्च हुए थे।
Image Source : getty
हर्षित राणा इस लिस्ट में शामिल होने वाले बिल्कुल नए खिलाड़ी जिसमें अपने करियर के पहले ही वनडे मैच में वह इस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। हर्षित ने अपने वनडे डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2025 में ही नागपुर के मैदान पर खेले गए मैच में अपने एक ओवर में कुल 26 रन खर्च कर दिए।
Image Source : Getty
रवि शास्त्री की गिनती टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले अभी तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर्स में की जाती है। हालांकि शास्त्री के लिए साल 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया एक मुकाबला गेंद से काफी बुरा रहा था। इस मैच में रवि शास्त्री ने अपने एक ओवर में कुल 26 रन दिए थे।