भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी क्रिकेट मैदान पर होती हैं तो उस समय सभी फैंस की नजरें उसी एक मुकाबले पर होती हैं। अब दोनों ही टीमें लंबे अंतराल के बाद एकबार फिर से आमने-सामने आने वाली हैं, जिसमें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। साल 2017 बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है, ऐसे में हम आपको अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत और पाकिस्तान की तरफ से टॉप-5 एक्टिव प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : AP
विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से इस दौरान पांच अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं, लेकिन वह एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में 53 चौके और 8 छक्के भी लगा चुके हैं।
Image Source : AP
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। रोहित का बल्ला आईसीसी टूर्नामेंट में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। रोहित ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 481 रन बनाए हैं। रोहित के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। इसके अलावा रोहित ने 51 चौके और 8 छक्के लगाए हैं।
Image Source : AP
पाकिस्तानी टीम के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमान ने सिर्फ 4 ही मुकाबले अब तक खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 के औसत से 252 रन बनाए हैं। फखर के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 113 का देखने को मिला है।
Image Source : AP
बाबर आजम भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 44.33 के औसत से 133 रन अब तक बनाए हैं। बाबर के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक या अर्धशतक देखने को नहीं मिला है। बाबर के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में 12 चौके और एक छक्का देखने को मिला है।
Image Source : AP
हार्दिक पांड्या इस लिस्ट पांचवें नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्हें तीन में बल्लेबाजी का मौका मिला है। हार्दिक ने 52.50 के औसत से 105 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। इसके अलावा हार्दिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में 4 चौके और 10 छक्के भी लगाए हैं।