टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के लिए SENA देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा कभी आसान नहीं रहा है। इन देशों में खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती रहती है। टीम इंडिया के कुछ ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिनका यहां टेस्ट में दबदबा देखने को मिला है। ऐसे में हम आपको SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : Getty
सचिन तेंदुलकर जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 200 मुकाबले खेले हैं, उसमें से उन्होंने SENA देशों में कुल 63 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 114 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और उसमें वह 51.30 के औसत से 5387 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 17 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
Image Source : Getty
राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड घर और बाहर दोनों जगह बेहतरीन देखने को मिला है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान SENA देशों में कुल 46 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 89 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 49.48 के औसत से 3909 रन बनाएं हैं। द्रविड़ के बल्ले से 10 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
Image Source : Getty
विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिनका भी SENA देशों में बेहतरीन रिकॉर्ड बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला है। कोहली ने कुल 46 टेस्ट मैचों की 89 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.08 के औसत से 3661 रन बनाएं हैं। कोहली के नाम SENA देशों में कुल 12 शतक और 14 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
Image Source : Getty
वीवीएस लक्ष्मण की गिनती भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है। लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर के दौरान SENA देशों में कुल 41 मैच खेले जिसमें से उन्हें 75 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उसमें उन्होंने 40.44 के औसत से 2710 रन बनाएं। लक्ष्मण के नाम SENA देशों में कुल 5 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं।
Image Source : Getty
चेतेश्वर पुजारा का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जिसमें पुजारा को SENA देशों में कुल 39 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है और उसमें से उन्होंने 76 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.70 के औसत से 2494 रन बनाएं हैं। पुजारा ने इस दौरान 5 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।