टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी से आगे निकले जोस बटलर
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी से आगे निकले जोस बटलर
Written By: Hitesh Jha Published on: June 10, 2025 13:11 IST
Image Source : Getty
इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं और उन दोनों ही मुकाबलों में जोस बटलर ने शानदार बैटिंग की है। पहले टी-20 में उन्होंने 59 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे टी-20 में भी उन्होंने 47 रन बनाए थे। इन दो मैचों में 143 रन बनाकर जोस बटलर अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। हम आपको बताएंगे कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं।
Image Source : Getty
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने अपने करियर में कुल 159 टी-20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 32.05 के औसत से 4231 रन बनाए। T20I में रोहित का स्ट्राइक रेट 140.89 का रहा। इस फॉर्मेट में रोहित के बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित ने T20I से संन्यास ले लिया था।
Image Source : Getty
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। बाबर ने अब तक अपने करियर में 128 T20I मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से कुल 4223 रन निकले हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 39.83 और स्ट्राइक रेट 129.22 का रहा है। बाबर ने T20I में अब तक 36 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। उनके पास सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित से आगे निकलने के मौका है। लेकिन वो पिछले काफी समय से पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वो रोहित को पछाड़कर नंबर 1 बन पाएंगे या नहीं यह कहना अभी मुश्किल होगा।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ने लिया था। विराट ने अपने करियर में कुल 125 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 48.69 के औसत से कुल 4188 रन बनाए। ये सभी रन उन्होंने 137 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से एक शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
Image Source : Getty
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अब तक 136 मैचों की 125 पारियों में 36.05 के औसत से 3678 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 146.76 का रहा है। बटलर ने T20I में अब तक 1 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं।
Image Source : Getty
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक कुल 150 T20I मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से कुल 3656 रन निकले हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 134.70 और औसत 26.88 का रहा है। स्टर्लिंग ने T20I में एक शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।