Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी कप्तान, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी कप्तान, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए शुभमन गिल

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published on: July 05, 2025 23:57 IST
  • इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला मानो थमने का नाम नहीं ले रहा है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया। उसके बाद लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार शतक लगाया है। इस दौरे पर वो वह अब तक तीन शतक लगा चुके हैं और बतौर कप्तान वह अपनी पहली सीरीज में ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड में विदेशी कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने एलन बॉर्डर और गैरी सोबर्स की बराबरी कर ली है।
    Image Source : Getty
    इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला मानो थमने का नाम नहीं ले रहा है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया। उसके बाद लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार शतक लगाया है। इस दौरे पर वो वह अब तक तीन शतक लगा चुके हैं और बतौर कप्तान वह अपनी पहली सीरीज में ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड में विदेशी कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने एलन बॉर्डर और गैरी सोबर्स की बराबरी कर ली है।
  • इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर पांच शतक लगाए हैं। इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने 12 मैचों में 67.75 के औसत से 1355 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने पांच शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
    Image Source : Getty
    इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर पांच शतक लगाए हैं। इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने 12 मैचों में 67.75 के औसत से 1355 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने पांच शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने भी इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर पांच शतक लगाए हैं। डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में इंग्लैंड में कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे। वहां उन्होंने 30 पारियों में 102.84 के औसत से 2674 रन बनाए थे। वहां उन्होंने खिलाड़ी के पर कुल 11 अर्धशतक लगाए थे।
    Image Source : X/ICC
    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने भी इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर पांच शतक लगाए हैं। डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में इंग्लैंड में कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे। वहां उन्होंने 30 पारियों में 102.84 के औसत से 2674 रन बनाए थे। वहां उन्होंने खिलाड़ी के पर कुल 11 अर्धशतक लगाए थे।
  • ऑस्ट्रेलिया के ही एलन बॉर्डर ने भी इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर तीन शतक लगाए हैं। इंग्लैंड में एलन बॉर्डर ने कुल 25 टेस्ट मैच खेले थे, वहां उन्होंने 43 पारियों में 65.06 के औसत से 2082 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 12 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
    Image Source : X/ICC
    ऑस्ट्रेलिया के ही एलन बॉर्डर ने भी इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर तीन शतक लगाए हैं। इंग्लैंड में एलन बॉर्डर ने कुल 25 टेस्ट मैच खेले थे, वहां उन्होंने 43 पारियों में 65.06 के औसत से 2082 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 12 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
  • भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। अभी उनके पास अपने शतकों के नंबर को बढ़ाने का मौका होगा। वह इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बचे हुए मैचों में भी वह इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। गिल इंग्लैंड में अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, वहां उन्होंने 70.84 के औसत से 673 रन बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाए हैं। अभी उनके पास अपने शतकों के नंबर को बढ़ाने का मौका होगा। वह इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बचे हुए मैचों में भी वह इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। गिल इंग्लैंड में अब तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, वहां उन्होंने 70.84 के औसत से 673 रन बनाए हैं।
  • वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर तीन शतक लगाए हैं। गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में कुल 21 टेस्ट मैच खेला था, वहां उनके नाम 1820 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 53.32 का रहा है और उनका हाईएस्ट स्कोर 174 रन है। इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्होंने पांच शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।
    Image Source : X/ICC
    वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर तीन शतक लगाए हैं। गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में कुल 21 टेस्ट मैच खेला था, वहां उनके नाम 1820 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 53.32 का रहा है और उनका हाईएस्ट स्कोर 174 रन है। इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्होंने पांच शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।