Tuesday, July 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. शुभमन गिल बनाम हैरी ब्रूक, 25 टेस्ट मैच के बाद ऐसा था दोनों का रिकॉर्ड

शुभमन गिल बनाम हैरी ब्रूक, 25 टेस्ट मैच के बाद ऐसा था दोनों का रिकॉर्ड

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: June 19, 2025 21:21 IST
  • टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में देखा जाए तो कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जिनको भविष्य के सुपरस्टार प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें एक नाम जहां टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का है तो वहीं दूसरा नाम इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक का है जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। गिल ने जहां टेस्ट क्रिकेट में अभी 32 मैच खेले हैं तो वहीं हैरी ब्रूक ने 25 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में हम आपको शुभमन गिल और हैरी ब्रूक का 25-25 टेस्ट मैच के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : Getty
    टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में देखा जाए तो कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जिनको भविष्य के सुपरस्टार प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें एक नाम जहां टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का है तो वहीं दूसरा नाम इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक का है जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। गिल ने जहां टेस्ट क्रिकेट में अभी 32 मैच खेले हैं तो वहीं हैरी ब्रूक ने 25 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में हम आपको शुभमन गिल और हैरी ब्रूक का 25-25 टेस्ट मैच के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
  • शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में 25 मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 46 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.52 के औसत से 1492 रन बनाए थे। वहीं हैरी ब्रूक का 25 टेस्ट मैचों के बाद बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 41 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 58.48 के औसत से 2339 रन बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में 25 मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 46 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.52 के औसत से 1492 रन बनाए थे। वहीं हैरी ब्रूक का 25 टेस्ट मैचों के बाद बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 41 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 58.48 के औसत से 2339 रन बनाए हैं।
  • शुभमन गिल 25 टेस्ट मैचों में चार शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रनों का था। वहीं हैरी ब्रूक 25 टेस्ट मैचों में 8 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 317 रनों का है।
    Image Source : Getty
    शुभमन गिल 25 टेस्ट मैचों में चार शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रनों का था। वहीं हैरी ब्रूक 25 टेस्ट मैचों में 8 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 317 रनों का है।
  • शुभमन गिल 25 टेस्ट मैचों में 170 चौके और 26 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं इसके मुकाबले हैरी ब्रूक के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह काफी बेहतर देखने को मिलता है। ब्रूक 25 टेस्ट मैचों में जहां 252 चौके लगाने में कामयाब हुए थे तो वहीं उनके बल्ले से 40 छक्के भी देखने को मिले।
    Image Source : Getty
    शुभमन गिल 25 टेस्ट मैचों में 170 चौके और 26 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं इसके मुकाबले हैरी ब्रूक के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह काफी बेहतर देखने को मिलता है। ब्रूक 25 टेस्ट मैचों में जहां 252 चौके लगाने में कामयाब हुए थे तो वहीं उनके बल्ले से 40 छक्के भी देखने को मिले।
  • शुभमन गिल का 25 टेस्ट मैचों में बल्ले से स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 59.37 का देखने को मिला था। हैरी ब्रूक जो अपने आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते हैं, उनका 25 टेस्ट मैचों में स्ट्राइक रेट 89.91 का है।
    Image Source : Getty
    शुभमन गिल का 25 टेस्ट मैचों में बल्ले से स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 59.37 का देखने को मिला था। हैरी ब्रूक जो अपने आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते हैं, उनका 25 टेस्ट मैचों में स्ट्राइक रेट 89.91 का है।
  • शुभमन गिल 25 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में चार बार नाबाद पवेलियन लौटने में कामयाब रहे हैं। हैरी ब्रूक का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 25 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में सिर्फ एक बार ही नाबाद पवेलियन लौटे हैं।
    Image Source : Getty
    शुभमन गिल 25 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में चार बार नाबाद पवेलियन लौटने में कामयाब रहे हैं। हैरी ब्रूक का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 25 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में सिर्फ एक बार ही नाबाद पवेलियन लौटे हैं।