-
Image Source : Vivo India
Vivo भारत में अपना एक और स्टाइलिश फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस फोन का फर्स्ट लुक टीज किया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V40 को रिप्लेस करेगा। आइए, जानते हैं वीवो के इस मिड बजट स्मार्टफोन के बारे में...
-
Image Source : Vivo India
Vivo V50 को Starry Night कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने X हैंडल से इस कलर वेरिएंट को कंफर्म किया है। साथ ही, फोन का ओवरऑल लुक और डिजाइन भी रिवील किया है। वीवो का यह फोन कर्व्ड एज वाले डिस्प्ले, बड़े सर्कुलर रिंग वाले कैमरे और रिंग LED लाइट जैसे फीचर के साथ आएगा।
-
Image Source : Vivo India
Vivo V50 को इस महीने 18 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च डेट घोषित नहीं की है। कंपनी ने इसे Coming Soon करके टीज किया है, जिसका मतलब है कि यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री मारने को तैयार है।
-
Image Source : Vivo India
Vivo V50 के साथ इसका प्रो मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अपने इस फोन के प्रो मॉडल का फिलहाल कहीं जिक्र नहीं किया है। यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
-
Image Source : Vivo India
Vivo V50 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा वीवो का यह फोन 64MP के पेरीस्कोप कैमरा और 50MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा।
-
Image Source : Vivo India
Vivo V50 में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS के साथ लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज के प्रो मॉडल के कैमरे और प्रोसेसर में अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इस फोन को 35,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है।