Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Ahmedabad Plane Crash: पूर्व सीएम विजय रुपाणी का DNA हो गया मैच, विमान हादसे में हो गई थी मौत

Ahmedabad Plane Crash: पूर्व सीएम विजय रुपाणी का DNA हो गया मैच, विमान हादसे में हो गई थी मौत

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी की भी मौत हो गई थी। उनके डीएनए मैच होने की पुष्टि हो गई है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी पुष्टि की है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Kajal Kumari Published : Jun 15, 2025 01:24 pm IST, Updated : Jun 15, 2025 01:42 pm IST
विजय रुपाणी का डीएनए हो गया मैच- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO विजय रुपाणी का डीएनए हो गया मैच

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौत हो गई थी। अब उनका DNA मैच होने की पुष्टि हुई है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने डीएन मैच होने की पुष्टि की है। अभी अभी उन्होंने गांधीनगर में मीडियकर्मियों को जानकारी दी है। इसके साथ ही गुजरात के हेल्थ मिनिस्टर ऋषिकेश पटेल ने अस्पताल में मीडिया से की और बताया कि विजय रुपाणी का डीएनए मैच हो गया है, उनके परिवार को इस बारे में सूचित किया गया है। उनके परिवार के सदस्य थोड़ी ही देर में यहां पहुंचेंगे, फिर जिस तरह से बताएंगे उसी आधार पर विजय रुपाी की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राजकोट लाया जा सकता है पार्थिव शरीर

अब चूंकि डीएनए मैच हो गया है तो कहा जा रहा है कि विजय रुपाणी का पार्थिव शरीर अस्पताल से राजकोट लाया जाएगा। बीजेपी प्रवक्ता राजूभाई ध्रुव ने शनिवार को बताया था कि पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर को ग्रीनलैंड चौराहे से उनके निवास स्थान प्रकाश सोसायटी तक लाया जाएगा।


डीएनए टेस्ट के बाद सौंपे जा रहे हैं मृतकों के शव
बता दें कि गुजरात से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 12 जून, 2025 को हादसे का शिकार हुआ था। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उसी विमान से यात्रा कर रहे थे, विमान हादसे में उनका भी निधन हो गया था। इस हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन अब तक इनमें से सिर्फ 31 शवों की पहचान हुई है और 19 शव परिजनों को सौंपे गए हैं। ये हादसा इतना भयंकर था कि मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की जा रही है। डीएनए टेस्ट के बाद ही परिजनों को पार्थिव शरीर दिए जाएंगे।

इस विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य मिलाकर कुल 242 लोग सवार थे। 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई और एक यात्री विशवाशकुमार रमेश (ब्रिटिश नागरिक) की जान बची, जो इमरजेंसी एग्जिट के पास सीट 11A पर बैठे थे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement