Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के डांग में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 2 बच्चों की मौत, कई घायल

गुजरात के डांग में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 2 बच्चों की मौत, कई घायल

64 यात्रियों को ले जा रही एक बस आज डांग के पास खाई में जा गिरी। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Niraj Kumar Published : Jul 07, 2024 19:18 IST, Updated : Jul 07, 2024 20:13 IST
गुजरात के डांग में बस...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात के डांग में बस हादसा

Bus Accident Dang: गुजरात के डांग में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 64 लोग सवार थे। 

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई प्राइवेट लग्जरी बस सापुतारा से जा रही थी। इस बस में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 64 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि यह बस यात्रियों को लेकर सूरत से सापुतारा आई थी और फिर सापुतारा से वापस सूरत जा रही थी। वापसी के क्रम में सापुतारा मालेगाम रोड पर यह बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। 

हादसे में 20 से 25 लोग घायल

ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज शामगहान के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर किया जा रहा है। हादसे में जिन एक बच्चे और एक बच्ची की मौत हुई है। इनकी उम्र  8 से 10 साल बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement