Sunday, January 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया सरकारी वकील, ACB ने 2 दलालों को भी किया गिरफ्तार

20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया सरकारी वकील, ACB ने 2 दलालों को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने सरकारी वकील को उसके 2 बिचौलियों के साथ 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वकील ने कुल 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 11, 2024 19:48 IST, Updated : Dec 11, 2024 19:48 IST
bribe, bribe news, bribe gujarat, government lawyer bribe
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पुलिस ने एक सरकारी वकील को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

अहमदाबाद: गुजरात ACB ने एक दीवानी अदालत के सरकारी वकील को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि सरकारी वकील के 2 दलालों को भी एक पक्षकार से रिश्वत लेने के इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में कुल 50 लाख रुपये मांगे गए थे जिसमें से 20 लाख रुपये वकील ने पहले लेने की बात कही थी और बाकी का पैसा अदालत का आदेश आने के बाद दिया जाना था। वकील ने 20 लाख रुपये की रकम अपने बिचौलियों को एक दुकान पर देने के लिए कहा था।

‘फोटोकॉपी की दुकान पर बिछाया था जाल’

भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में पूरे मामले की जानकारी दी गई है। इस प्रेस रिलीज के मुताबिक, खेड़ा जिले के कठलाल दीवानी अदालत में सरकारी वकील के रूप में काम कर रहे राजेंद्र गढवी को मंगलवार को शिकायतकर्ता से घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गढवी के 2 बिचौलियों को भी मंगलवार को ACB ने नरोदा में एक फोटोकॉपी की दुकान पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। ACB के मुताबिक, गिरफ्तार बिचौलियों की पहचान अहमदाबाद महानगर कोर्ट के वकील सुरेश पाटिल और नरोदा के रहने वाले विशाल पटेल के तौर पर की गई है। 

‘बिचौलियों के साथ पैसे लेते पकड़ा गया गढवी’

भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने हाल ही में कठलाल दीवानी कोर्ट में एक शख्स के खिलाफ एक केस दायर किया था, जिसने उसे एक प्लॉट बेचा था। ACB ने बताया कि कोर्ट से शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसले में मदद के लिए गढवी ने उससे 50 लाख रुपये की मांग की थी। गढवी ने इनमें से 20 लाख रुपये पहले और बाकी के पैसे कोर्ट का आदेश आने के बाद मांगे थे। एजेंसी ने कहा कि गढवी ने शिकायतकर्ता से नरोदा इलाके में एक दुकान पर सुरेश और विशाल को रिश्वत के पैसे सौंपने को कहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने दुकान पर जाल बिछाया और गढवी के साथ-साथ उसके 2 बिचौलियों को 20 लाख रुपये कैश लेते हुए पकड़ लिया। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement