Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. दो भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये राज्य, जानें कितनी रही तीव्रता

दो भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये राज्य, जानें कितनी रही तीव्रता

मंगलवार को भारत के और राज्य में भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया है। डराने वाली बात ये है कि एक ही दिन में लगातार दो भूकंप की घटनाएं सामने आई हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 11, 2025 14:25 IST, Updated : Mar 11, 2025 14:52 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को भूकंप के दो झटके लगे हैं। भूकंप के ये दोनों झटके करीब एक मिनट के अंतरात पर महसूस हुए जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल हो गया। भूकंप अनुसंधान संस्थान (ISR) ने इस घटना की जानकारी दी है। कच्छ जिला प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार को आए भूकंप से अबतक किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। 

कितनी रही भूकंप की तीव्रता?

गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान ने जानकारी दी है कि कच्छ जिले में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 दर्ज की गई। इस भूकंप का केंद्र जिले के रापर से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था।

भूकंप अनुसंधान संस्थान ने बताया है कि इससे ठीक एक मिनट पहले भी कच्छ में 2.8 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इस भूकंप का केंद्र भचाऊ से उत्तर-उत्तर-पूर्व में मौजूद था। बता दें कि हाल के दिनों में कच्छ जिले में भूकंप की घटनाएं कई बार देखी गई हैं।

कच्छ अत्यंत उच्च जोखिम वाला क्षेत्र

आपको बता दें कि कच्छ को भूकंप के मामले में अत्यंत उच्च जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। यहां लगातार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। साल 2001 के जनवरी महीने में कच्छ में विनाशकारी भूकंप आया था। इस आपदा में 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे। भूकंप के कारण जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।

क्यों आते हैं भूकंप?

भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं हाल के दिनों में काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- भुज में दर्दनाक हादसा: कॉलेज जा रही लड़की की स्कूटी ट्रेलर की चपेट में आई, मौत, CCTV वीडियो आया सामने


गुजरात में नरबलि! बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मंदिर में चढ़ाया मासूम का खून, खड़ी देखती रही मां

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement