Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. भुज में दर्दनाक हादसा: कॉलेज जा रही लड़की की स्कूटी ट्रेलर की चपेट में आई, मौत, CCTV वीडियो आया सामने

भुज में दर्दनाक हादसा: कॉलेज जा रही लड़की की स्कूटी ट्रेलर की चपेट में आई, मौत, CCTV वीडियो आया सामने

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है ट्रेलर के बगल में चलते हुए लड़की ने संतुलन खोया और वह ट्रेलर के पहिए की चपेट में आ गई। हादसे के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 10, 2025 08:59 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 08:59 pm IST
PT teacher death- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लड़क हादसे में पीटी टीचर की मौत

गुजरात के भुज में एक दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यहां कॉलेज जा रही एक लड़की भारी ट्रेलर की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। हादसा भुज के माधापर पुलिस स्टेशन के पास हुआ। यहां  सुबह-सुबह कॉलेज जा रही लड़की की एक्टिवा स्लिप हो गई और उसकी जान चली गई। एक्टिवा फिसली तो लड़की पास से गुजर रहे ट्रेलर के टायर के नीचे आ गई। इस वजह से उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नवावास की रहने वाली 25 वर्षीय नंदनीबेन लालजीभाई पिंडोरिया के रूप में हुई है, जो कॉलेज में पीटी टीचर थीं।

 लड़की की गाड़ी फिसलने और उसके ट्रेलर के नीचे आने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ट्रेलर के बाईं तरफ चल रही है, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह दाईं तरफ गिर जाती है। पास से गुजर रहे ट्रेलर के कई पहिए उसके ऊपर से गुजरते हैं। इसके बाद आसपास के लोग दौड़कर लड़की के पास पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची।

तेज रफ्तार बाइकों के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत

साबरकांठा जिले में गुजरात-राजस्थान सीमा के पास रविवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।  खेरोज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के पोशिना तालुका के एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में हुआ। अधिकारी ने कहा, 'दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।' इससे पहले 21 फरवरी को गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए थे। 

(कच्छ से अली मोहम्मद चाकी की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement