Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. Narvana Election Result 2024: भाजपा के कृष्ण कुमार ने कांग्रेस को इनेलो उम्मीदवार को दी शिकस्त, इतने अंतर से दर्ज की जीत

Narvana Election Result 2024: भाजपा के कृष्ण कुमार ने कांग्रेस को इनेलो उम्मीदवार को दी शिकस्त, इतने अंतर से दर्ज की जीत

नरवाना (SC) विधानसभा सीट हरियाणा के 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। नरवाना (SC) सीट पर वोटिंग 5 अक्तूबर को वोटिंग हुई थी। आज यानी 8 अक्तूबर को सीट पर हुई वोटिंग की गिनती हुई जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 08, 2024 10:14 IST, Updated : Oct 08, 2024 19:17 IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव की हो रही मतगणना- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हरियाणा विधानसभा चुनाव की हो रही मतगणना

हरियाणा में 5 अक्तूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। मतदान के बाद लोगों और सभी नेताओं को 8 अक्तूबर का इंतजार था क्योंकि इसी दिन वोटों की गिनती होनी थी। अब जब 8 अक्तूबर आया तो वोटों की गिनती शुरु हुई और सभी सीटों के नतीजे घोषित होने लगे। इन्हीं में से एक विधानसभा सीट नरवाना पर हुए मतदान की भी गिनती हुई और 17 राउंट की वोटिंग पूरी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इस सीट से भाजपा के कृष्ण कुमार ने अपनी जीत दर्ज की है। भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण कुमार को 59474 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सतबीर दबलैन को 47975 और इनेलो उम्मीदवार विद्या रानी को 46303 वोट मिले। इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवार ने 11499 वोटों के अंतर से अपनी जीत दर्ज की।

2019 विधानसभा चुनाव का परिणाम

अगर बात कर लें पिछले विधानसभा चुनावों की तो इस सीट से पिछले 2 बार के विधानसभा चुनावों में अगर-अलग दल के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी। जहां साल 2019 में JJP के राम निवास सुरजाखेड़ा को 79,578 वोट मिले थे और उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी की संतोष रानी रही थीं, जिन्हें 48,886 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस की विद्या रानी 14,045 वोट के साथ तीसरे नंबर पर थीं।

2014 विधानसभा चुनाव का परिणाम

ऐसे ही साल 2014 वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो के प्रत्याशी पिरथी सिंह को जीत मिली थी। जिन्हें इस सीट पर 72,166 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी की संतोष रानी को 63,014 वोट मिले थे। जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस की विद्या रानी रही थीं। जिन्हें इस सीट से मात्र 9,869 वोट ही मिले थे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement