Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हेयर ट्रांसप्लांट कराने से हुई इंजीनियर की मौत, जानिए क्या होते हैं साइड इफेक्ट और किसे नहीं कराना चाहिए?

हेयर ट्रांसप्लांट कराने से हुई इंजीनियर की मौत, जानिए क्या होते हैं साइड इफेक्ट और किसे नहीं कराना चाहिए?

Hair Transplant Side Effects: आजकल हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का चलन काफी बढ़ गया है। सेलेब्स के बाद आम लोग भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं। लेकिन कई बार इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं, जिसके चलते कानपुर में एक इंजीनियर की मौत हो गई।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : May 13, 2025 11:56 IST, Updated : May 13, 2025 11:56 IST
हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान
Image Source : FREEPIK हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान

एक्टर एक्ट्रेस के बाद आम लोगों में भी हेयर ट्रांसप्लांट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। गंजेपन से परेशान लोग बाल उगाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपके नए बाल उगने लगते हैं। हालांकि हेयर ट्रांसप्लांट ठीक से न किया जाए तो गंभीर साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं। हाल ही में कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां इंजीनियर विनीत दुबे की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत हो गई है। विनीत गोरखपुर के रहने वाले थे और उन्होंने गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विनीत के चेहरे पर सूजन आ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स की मानें तो इंफेक्शन उनके पूरे शरीर में फैल चुका था। जिसकी वजह से इंजीनियर की मौत हो गई।

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट?

हेयर ट्रांसप्लांट में आपके सिर के जिस हिस्से पर बाल ज्यादा होते हैं वहां से बालों को निकालकर गंजेपन वाली जगह पर लगाया जाता है। भले ही ये प्रक्रिया आसान लग रही हो लेकिन इसे करने के लिए खास एक्सपर्टीज चाहिए और कई बार इसके नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। किसी अच्छे प्लास्टिक या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन से ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहिए।

हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान

हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स सभी को होते हैं लेकिन कुछ लोगों को काफी हल्के लक्षण महसूस होते हैं जो कुछ दिनों में ही ठीक हो जाते हैं।

  • ब्लीडिंग और इंफेक्शन
  • स्कैल्प में सूजन आना
  • आंखों के आसपास नीला पड़ना
  • सिर के ऊपर पपड़ी बनना 
  • ट्रांसप्लांट वाली जगह का सुन्न होना
  • सिर में खुजली होना
  • हेयर फॉलिकल्स में इंफेक्शन और सूजन

किसे नहीं कराना चाहिए हेयर ट्रांसप्लांट

  • अगर आपकी कोई दवाएं चल रही हैं
  • जिनकी कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ गए हैं
  • किसी तरह की सिर पर चोट लगी हो
  • सर्जरी के बाद किसी तरह के निशान हों
  • अगर महिलाओं के पूरे सिर से बाल झड़ रहे हों

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement