
भारत में ज्यादातर लोगों को दाल के साथ चावल खाना काफी ज्यादा पसंद होता है। कुछ लोग तो चावल के बिना खाना ही नहीं खाते हैं। लंच में चावल खाने से आपकी सेहत पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर रात में चावल से परहेज करने की सलाह देते हैं? आपको बता दें कि डिनर में राइस को शामिल करने की आदत आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है।
गट हेल्थ पर पड़ सकता है नेगेटिव असर
रात के समय में जो लोग चावल खाते हैं, उनकी गट हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। रात में चावल खाने की वजह से आपको पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं की चपेट में आने से बचने के लिए आपको रात में चावल को अपने डाइट प्लान का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए।
बन सकते हैं मोटापे का शिकार
डिनर में चावल खाने की आदत की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है और आप मोटापे का शिकार बन सकते हैं। आपको बता दें कि मोटापा सेहत से जुड़ी कई गंभीर और खतरनाक बीमारियों को आमंत्रित कर सकता है। अगर आप अपने वजन को घटाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, तो रात के समय चावल अवॉइड कीजिए।
गौर करने वाली बात
जिन लोगों की सांस फूलती है या फिर जिन्हें अस्थमा है, उन्हें डिनर में चावल से परहेज करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रात में चावल खाने से गले में खराश पैदा हो सकती है। इसके अलावा जिन लोगों को साइनस की समस्या है, उन्हें डिनर में चावल नहीं खाने चाहिए। डायबिटीज पेशेंट्स को भी चावल खाने से बचना चाहिए वरना उनकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)