Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र: पुणे-सातारा हायवे पर ट्रक पलटने से 18 मजदूरों की मौत, 15 अन्य घायल

महाराष्ट्र: पुणे-सातारा हायवे पर ट्रक पलटने से 18 मजदूरों की मौत, 15 अन्य घायल

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ऐसा संदेह है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ क्योंकि लगातार गाड़ी चलाने के कारण उसकी नींद पूरी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 10, 2018 11:10 am IST, Updated : Apr 10, 2018 12:27 pm IST
17 labourers killed, 15 hurt as truck overturns in Maharashtra- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र: पुणे-सातारा हायवे पर ट्रक पलटने से 17 मजदूरों की मौत, 15 अन्य घायल  

मुंबई: महाराष्ट्र के सतारा जिले में आज तड़के एक ट्रक के पलटने से कम से कम 18 मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सतारा के पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि ट्रक में कर्नाटक के बीजापुर के रहने वाले मजदूर सवार थे। ये लोग पुणे की तरफ जा रहे थे जब सुबह करीब साढ़े चार बजे जिले से गुजरते हुये मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग पर यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि खंबाटकी घाट के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था , जिसके कारण वाहन सड़क पर लगे एक बैरीकेड से टकरा कर पलट गया। पाटिल ने बताया कि हादसे में कम से कम 18 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद खंडाला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पीड़ितों को नजदीक के एक अस्पताल पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ऐसा संदेह है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ क्योंकि लगातार गाड़ी चलाने के कारण उसकी नींद पूरी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

मृतकों के नाम-

किराण विठ्ठल राठोड, देवाबाई मोहन राठोड, संगिता किरण राठोड, देवानंद नारायण राठोड, प्रियंका फल्लू राठोड, कल्लूबाई विठ्ठल राठोड, तनविर किराण राठोड, विठ्ठल खिरु राठोड, अर्जून रमेश चव्हाण, श्रीकांत बासू राठोड, माधवी आनिल राठोड, शंकर रेखू चव्हाण, संतोष काशिनाथ नायक, मंगलाबाई चंदू नायक, कृष्णा चव्हाण, महबूब राजासाब आतार, माजिद महिबूब आतार और सिनू बासू राठोड

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement