Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

30 दिन में 50 फैसले, सरकार के इन बड़े फैसलों से जल्द होगा कश्मीर का मेकओवर

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के बाद राज्य में शांति कायम रखने और विकास की कोशिशों में जुटी केंद्र सरकार ने पिछले 30 दिनों में 50 ऐसे बड़े फैसले लिए हैं जिनसे राज्य की सूरत बदलेगी और संभावना है 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 05, 2019 20:18 IST
Srinagar- India TV Hindi
Image Source : PTI Srinagar File Photo
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के बाद राज्य में शांति कायम रखने और विकास की कोशिशों में जुटी केंद्र सरकार ने पिछले 30 दिनों में 50 ऐसे बड़े फैसले लिए हैं जिनसे राज्य की सूरत बदलेगी और संभावना है कि जल्द ही धरती का जन्नत कहे जाने वाले इस राज्य का मेकओवर होगा। पिछले 30 दिनों में राज्य की 4,483 पंचायतों को 366 करोड़ रूपये दिए गए हैं। वहीं सरपंचों को प्रति महीने 2,500 रूपये की प्रोत्साहन राशि और पंचों को 1 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है। पिछले 30 दिनों में सरकार ने जो अहम फैसले लिए वो इस प्रकार है। 
 
सरकार के बड़े फैसले
 
1. 4,483 पंचायतों को 366 करोड़ रूपये दिए गए।
2. सरपंचों को प्रति महीने 2,500 रूपये की प्रोत्साहन राशि और पंचों को 1 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि।
3. ग्राम पंचायतों के बही खाता की देख रेख के लिए 2 हज़ार एकाउंटेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू।
4. 634 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा।
5. हर ज़िले में 2 Digital गांव बनाए जाएंगे।
6. आधार के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की सभी सरकारी योजनाओं को जनता तक जोड़ा जाएगा।
7. आधार से सभी सरकारी योजनाओं को कनेक्ट किया जाएगा।
8. 80 हज़ार करोड़ के प्रधानमंत्री विकास पैकेज को रफ़्तार दी गई, सरकारी बाधाओं को हटाया गया ताकि विकास में तेज़ी से पैसा लग सके।
9. जम्मू-कश्मीर की विकास योजनाओं के लिए JKIDFC (Jammu Kashmir Infrastructure Development Finance Corporation) से 8 हज़ार करोड़ रूपये दिए गए।
10. जम्मू रिंग रोड का फ़ेज़-1 दिसंबर, 2019 तक पूरा होगा।
11. PMGSY योजना के तहत 1,632 किलोमीटर की सड़क पिछले कुछ महीनों में बनाई गई।
12. कठुआ और हंदवारा में Industrial Biotechnology पार्क का काम शुरू।
13. ADB की मदद से 150 मिलियन की लागत से जम्मू और श्रीनगर में हर घर तक 24 घंटे पीने का पानी पहुंचाने की योजना पर काम शुरू।
14. बारामूला से कुपवाड़ा तक रेल लिंक के सर्वे को मंज़ूरी।
15. जम्मू और कश्मीर में 2 बड़े आईटी पार्क बनाने की तैयारी, जो कि 5 लाख SQ FT एरिया में बनेगा।
16. जम्मू कश्मीर में 2500 MW बिजली उत्पादन के लक्ष्य पर काम शुरू।
17. गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और पटनीटॉप में अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाने का काम शुरू।
18. श्रीनगर समेत कई शहरों में पाईप के माध्यम से गैस पहुंचाने की योजना पर काम शुरू।
19. AIIMS अवंतिपुरा और AIIMS विजयपुर पर काम तेज़ी से चल रहा है, फ़रवरी 2019 में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया था।
20. जम्मू कश्मीर में 400 M.B.B.S. की सीटें बढ़ाई गई हैं। अब 900 M.B.B.S. की सीटें राज्य में हैं।
21. SKIMS श्रीनगर में 120 करोड़ की लागत से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा।
22. श्रीनगर और जम्मू में 50,000 घरों के साथ सैटेलाइट टाऊन विकसित किया जाएगा।
23. श्रीनगर में मेट्रो का निर्माण होगा, जो कि 2024 से दौड़ना शुरू हो जाएगी।
24. ग्रेटर श्रीनगर का मास्टर प्लान 2035 तैयार है।
25. कश्मीर में पीएम शहरी आवास योजना के तहत 15,334 घरों को मंज़ूरी।
26. 40 हज़ार नए लोगों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन में शामिल किया गया।
27. 66 नए गांवों को Backward Area में शामिल किया गया।
28. पुलिसकर्मियों के लिए 20 हज़ार नए घर बनाने की मंज़ूरी।
29. पीएम फ़सल बीमा योजना में 85 हज़ार किसानों का पंजीकरण किया गया।
30. मेधावी दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता।
31. पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के लिए 5.50 लाख की आर्थिक सहायता ।
32. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धान योजना में 55,544 मज़दूरों ने पंजीकरण कराया।
33. जम्मू कश्मीर के हर ज़िले में जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड और चाइल्ड वेलफ़ेयर कमेटी का गठन।
34. अब तक सर्व शिक्षा अभियान के 23 हज़ार अध्यापकों को नियमित किया गया, 43 हज़ार अन्य अध्यापकों को भी परमानेन्ट करने की प्रक्रिया जारी।
35. आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3,600 रुपये से बढ़ाकर 4,100 रूपये किया गया।
36. 50 हज़ार सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी।
37. नवंबर 2019 में मेगा इन्वेस्टर समिट का आयोजन श्रीनगर में होगा।
38. Investors and Entrepreneurs के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था।
39. डल लेक की सुंदरता बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा।
40. त्राल और किशनगंगा में दो Wildlife Sancturies का प्रस्ताव।
41. श्रीनगर में प्लास्टिक का प्रयोग पर बैन लगाया जाएगा।
42. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुलमर्ग मास्टर प्लान 2032 (Phase 1) को अप्रूवल मिला और फ़ेज़ टू प्लान इस साल तक पूरा किया जाएगा।
43. लेह और कारगिल में कुछ नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित किया जाएगा।
44. इको टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए 12 Trekking Routes को विकसित किया जा रहा है।
45. खेल इंफ़्रा को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ का फ़ंड।
46. हर पंचायत में एक खेल का मैदान बनाया जा रहा है।
47. जम्मू कश्मीर में फ़ुटबॉल व अन्य खेलों के लीग या टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
48. श्रीनगर और जम्मू में ओपन पब्लिक जिम बनाया जा रहा है।
49. जम्मू कश्मीर में 1,000 मेडिकल ऑफ़िसर की भर्ती तेज़ी से की जा रही है।
50. Class 4 की सभी नौकरियों में से इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त की गई।
(श्रीनगर से मनीष प्रसाद की रिपोर्ट)
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement