Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम ऑफिस के पास सुरक्षा में सेंध, विजय चौक पर ऑडी वाला स्टंटबाज कौन?

पीएम ऑफिस के पास सुरक्षा में सेंध, विजय चौक पर ऑडी वाला स्टंटबाज कौन?

दिल्ली के विजय चौक पर सुबह 4 बजे सफेद रंग की ऑडी से स्टंट किया गया। ऑडी कार का ड्राइवर स्टंट करने बाद गाड़ी के साथ फरार भी हो गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 13, 2019 01:14 pm IST, Updated : Jul 13, 2019 01:18 pm IST
Audi car stunt- India TV Hindi
Audi car stunt

नई दिल्ली: दिल्ली के विजय चौक पर सुबह 4 बजे सफेद रंग की ऑडी से स्टंट किया गया। ऑडी कार का ड्राइवर स्टंट करने बाद गाड़ी के साथ फरार भी हो गया। ऑडी सवार ने विजय चौक के कई चक्कर लगाए और स्टंट किए। लेकिन, हैरान करने वाली बात तो ये है कि क्या उसे ऐसा करते हुए किसी ने नहीं देखा? क्योंकि, जहां वह कार सवार स्टंट कर रहा था वह हाई सिक्योरिटी ज़ोन है।

जहां कार सवार ने स्टंट किए वहां से पास में ही संसद भवन, PMO, राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय मंत्रालय हैं। जिसकी वजह से वहां सिक्योरिटी टाइट रहती है। इसीलिए उस इलाके को हाई सिक्योरिटी ज़ोन कहा जाता है। ऐसे ही हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एक कार सवार घुंसा और फिर करीब 180 सेकेंड तक कार से स्टंट करके वहां से फरार भी हो गया लेकिन किसी ने रोका नहीं।

इंडिया टीवी के सवाल

  1. विजय चौक पर ऑडी वाला स्टंटबाज़ कौन है? 
  2. हाई सिक्योरिटी ज़ोन में ऑडी वाला कैसे घुसा?
  3. PMO के पास 180 सेकेंड तक किसी ने नहीं देखा?
  4. ऑडी से स्टंट करके कहां फरार हुआ कार सवार? 
  5. संसद भवन के पास सुरक्षा में कैसे लगी सेंध?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement