Saturday, April 20, 2024
Advertisement

भोपाल में कल से 11 से 5 बजे तक खुलेंगे बाजार, जानिए किस दिन खुलेंगी किस प्रोडक्ट की दुकानें

भोपाल के विभिन्न क्षेत्रो में सुबह 11 से 5 बजे तक अलग- अलग दुकानें खोलेने के आदेश जारी किए गए हैं।

Anurag Amitabh Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published on: May 26, 2020 23:03 IST
Bhopal - India TV Hindi
Image Source : AP Bhopal 

कोरोना संकट से जूझ रही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल के विभिन्न क्षेत्रो में सुबह 11 से 5 बजे तक अलग- अलग दुकानें खोलेने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत लॉक डाउन में शहर को तीन सेक्टर में बांट कर मार्केट की दुकानों को दिन और समान आधार पर खोलने का फसला किया गया है। बुधवार 27 मई से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। खास बात यह है कि 13 थाना क्षेत्रों के इलाकों के बफर जोन में दुकाने खोलने की अनुमति नहीं मिली है। 

कलेक्टर और जिला दण्डधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने धारा 144 में संशोधित आदेश जारी किया है। मार्केट क्षेत्र में भोपाल शहरी क्षेत्र में पुराने भोपाल, बैरागढ़ के साथ कंटेनमेंट और बफर जोन को छोड़कर थोक बाजार एवं रिटेल मार्केट के विक्रेताओं को समस्त वस्तुओं के लोडिंग, अनलोडिंग, परिवहन एवं बिक्री की अनुमति निम्न अनुसार दी गई है। Whatsapp के जरिये रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग सेवा की हुई शुरुआत, ऑनलाइन कर सकेंगे भुगतान

किस दिन कौन सा बाजार खुलेगा: 

  • सोमवार और गुरुवार को कपड़ा, जूते—चप्पल, स्टेशनरी और किताब की दुकान सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगी।
  • मंगलवार और शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल्स एवं मोबाइल की दुकान  खोली जा सकेंगी।
  • बुधवार और शनिवार को ज्वेलरी सराफा, बर्तन ,कास्मेटिक एवं अन्य दुकानें खोली जा सकेंगे।
  • इसके अतिरिक्त अत्यावश्यक सेवा किराना ,वाहन रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स और मेडिकल की दुकानें पूर्व अनुसार सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक समस्त दिन खोली जाएंगी।
  • पुराने शहर में दुकान खोलने की व्यवस्था कंटेनमेंट  और बफर जोन को छोड़कर, चौक बाजार ,सराफा चौक, लखेरापूरा, इब्राहिमपुरा, नदीम रोड, लोहा बाजार ,मारवाड़ी रोड,लालवानी रोड ,इतवारा रोड, के आसपास की दुकानें
  • सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक रिटेलर रेडीमेड होजरी इलेक्ट्रॉनिक , कपड़ा चादर ,पर्दे, कुशन,  टाबिल, कंबल, कवर, आदि मार्केट, चूड़ी, पर्स ,बटुआ, क्रोकरी एवं अन्य सामान की दुकान खोली जा सकेगी ।
  • इसी प्रकार मंगलवार एवं शुक्रवार को सर्राफा, होलसेल होजरी, रेडीमेड फुटवियर ,क्रॉकरी ,होलसेल कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर की दुकान खोली जा सकेगी ।
  • बुधवार एवं शनिवार को साड़ी, सूटिंग, शटिंग कपड़ा, कॉस्मेटिक होलसेल, स्टेशनरी /इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होलसेल, मार्केट खोले जा सकेंगे ।
  • बैरागढ़, लालघाटी ,गांधीनगर क्षेत्र में कंटेंटमेंट एवं बफर जोन को छोड़कर शनिवार और मंगलवार के दिन को छोड़कर शेष 5 दिन मार्केट खुला रहेगा जिसमें कपड़ा जूते चप्पल स्टेशन में बर्तन सराफा मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकान है सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोली जा सकेंगे

जिला दण्डधिकारी भोपाल के आदेश अनुसार यह उपरोक्त समस्त क्षेत्र में फेस मास्क, हाथ को सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंशन, दुकान का सेनेटाइजेशन करने की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर शेष कारणों के लिए आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement