Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

6 पाकिस्तानी लड़कों को BSF ने हिरासत में लिया, पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर के पास से पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के पास से 6 पाकिस्तानी लड़कों को हिरासत में लिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 08, 2021 22:09 IST
6 पाकिस्तानी लड़कों को BSF ने हिरासत में लिया, पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर के पास से पकड़ा- India TV Hindi
Image Source : PTI 6 पाकिस्तानी लड़कों को BSF ने हिरासत में लिया, पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर के पास से पकड़ा

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के पास से 6 पाकिस्तानी लड़कों को हिरासत में लिया है। बल से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, पंजाब के इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास 6 पाकिस्तानी लड़के मिले, जिन्हें BSF ने हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा से भारत में दाखिल हुए 14 साल के लड़के अली हैदर को आज ही वापस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) स्थिति उसके घर भेजा गया है। अली हैदर का घर POK के बांडी आबासपुर में है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भी भारत के एक लड़के को वापस भेजा है।

दरअसल, पुंछ के क़स्बा गांव से 25 दिसम्बर को 15 साल का मोहम्मद शब्बीर LoC क्रॉस कर PoK चला गया था, जिसे आज पाकिस्तान की तरफ से वापस पुंछ भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, शबीर को पाकिस्तान प्रशसन ने चक्का दा भाग से वापस पुंछ भेजा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement