Friday, April 26, 2024
Advertisement

Indian Railway : कोहरे के कारण घंटों देरी से चल रही हैं ये रेलगाड़ियां,जानिए कौन सी ट्रेन कितने घंटे है लेट

कोहरे के चलते ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। हालात यह है कि राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी स्पीड से नहीं चल पा रही हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 19, 2021 9:21 IST
Indian Railway- India TV Hindi
Indian Railway

उत्तर भारत (North India) इस समय मौसम के प्रचंड तेवर झेल रहा है। मैदानी इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) के साथ ही कोहरे (Fog) की डबल मार पड़ रही है। पंजाब (Punjab) से लेकर बिहार और उत्तर पूर्वी भारत (North East India) के राज्यों में भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली (NewDelhi) में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे (Fog) की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई। कोहरे की सबसे जबर्दस्त मार रेलवे पर पड़ी है। यहां कोहरे के चलते ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। हालात यह है कि राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी स्पीड से नहीं चल पा रही हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अभी तक 16 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं।

जानिए कौन सी ट्रेन कितनी लेट 

  • फैजाबाद से पुरानी दिल्ली आने वाली 04205 स्पेशल ट्रेन 05.15 घंटे की देरी से चल रही है। 
  • प्रयागराज से नई दिल्ली आने वाली 02275 स्पेशल एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है। 
  • कानपुर से नई दिल्ली आने वाली 02451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सवा घंटे की देरी से चल रही है।
  • आजमगढ़ से दिल्ली जंक्शन आने वाली 02225 कैफियत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक घंटे की देरी से चल रही है। 
  • दरभंगा से दिल्ली आने वाली 05955 स्पेशल ट्रेन पौने दो घंटे की देरी से चल रही है। 
  • राजेंद्र नगर से नई दिल्ली आने वाली 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल भी सवा घंटे की देरी से चल रही है। 
  • भागलपुर से आनंद विहार आने वाले 02367 विक्रमशिला स्पेशल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है।
  • सहरसा से नई दिल्ली आने वाली स्पेशल ट्रेन 02563 एक्सप्रेस पौने एक घंटे की देरी से चल रही है। 
  • गोरखपुर से नई दिल्ली होते हुए हिसार जाने वाली 02555 गोरखधाम स्पेशल ट्रेन 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है। 
  • हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली 02303 पूर्वा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सवा तीन घंटे की देरी से चल रही है।
  • हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली 02305 राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल भी डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। 
  • कोलकाता के सियालदह से नई दिल्ली आने वाली सियालदह राजधानी स्पेशल ट्रेन 50 मिनट की देरी से चल रही है। 
  • विशाखापत्तनम से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 02805 स्पेशल एक्सप्रेस 01ण्45 घंटे की देरी से चल रही है। 
  • वास्को डि गामा से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 02779 स्पेशल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। 

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement