Thursday, March 28, 2024
Advertisement

इज़राइल ने फिलिस्तीनी मंत्री को हिरासत में लिया

यरुशलम। इज़राइली पुलिस यरुशलम मामलों के फिलिस्तीनी मंत्री फदी अल-हदामी को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इज़राइली पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसेनफिल्ड ने रविवार को बताया कि ‘यरुशलम में (संदिग्ध) गतिविधियों’ को लेकर अल-हदामी को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: June 30, 2019 17:31 IST
ISRAEL- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA चिली के राष्ट्रपति के साथ यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद जाने को लेकर संभवत: उन्हें हिरासत में लिया गया। 

यरुशलम। इज़राइली पुलिस यरुशलम मामलों के फिलिस्तीनी मंत्री फदी अल-हदामी को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इज़राइली पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसेनफिल्ड ने रविवार को बताया कि ‘यरुशलम में (संदिग्ध) गतिविधियों’ को लेकर अल-हदामी को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

चिली के राष्ट्रपति के साथ यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद जाने को लेकर संभवत: उन्हें हिरासत में लिया गया। फिलिस्तीनी मंत्री मंगलवार को चिली के राष्ट्रपति सबैस्टियन पिनेरा के साथ अल-हदामी अल-अक्सा गए थे। इज़राइल इससे बहुत नाराज है और उसका कहना है कि यह राष्ट्र प्रमुख की यात्राओं को लेकर चिली के साथ किए गए करार का उल्लंघन है।

वेर्स्टन वॉल पर स्थित अल-अक्सा को यहूदी टेम्पल माउंट के रूप में जानते हैं। यह इज़राइल-फिलिस्तीन के बीच विवाद का सबसे संवेदनशील मुद्दा है। चिली ने बाद में कहा कि पिनेरा की यात्रा निजी थी और अल-हदामी की मौजूदगी आधिकारिक प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement