जयपुर: जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में आज एक मैरिज गार्डन में लगी आग पर दस दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन अधिकारी जलज ने बताया कि सिरसी रोड स्थित मैसूर महल गार्डन में लगी आग के कारण फाइबर शीट से बने मैरिज गार्डन का आधा हिस्सा जलकर खाक हो गया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अशोक गुप्ता ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी और मैरिज गार्डन में फाइबर शीट लगी होने के कारण आग फैल गई। गार्डन में लगे अग्निशमन यंत्र सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नगर निगम, अग्निशमन विभाग की ओर से जांच के बाद मामला दर्ज किया जायेगा।