Friday, April 26, 2024
Advertisement

Live Hindi Breaking News March 07: मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देंगे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 08, 2020 8:59 IST
पीएम मोदी- India TV Hindi
पीएम मोदी

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of March 07

Auto Refresh
Refresh
  • 2:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, 'मैं योगी जी आग्रह करता हूं कि अगर वह हमें अयोध्या में जमीन मुहैया कराते हैं तो मैं महाराष्ट्र से आने वाले राम भक्तों के लिए यहां महाराष्ट्र भवन का निर्माण कराऊंगा।'

  • 2:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीते 1.5 सालों में यह मेरी तीसरी अयोध्या यात्रा है। पहली बार जब अयोध्या आया था तो सरयू आरती की थी। आज भी आरती करने की इच्छा है लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते भीड़ एकत्रित करने की मनाही है। लेकिन मैं फिर आऊंगा, बार-बार आऊंगा और सरयू आरती करूंगा: अयोध्या में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

  • 1:33 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय समेत 15 और लोग जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यूएई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने मलयाली भाषा के दो समाचार चैनलों पर लगाया गया 48 घंटे का प्रतिबंध हटा लिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करती है। जावड़ेकर ने महाराष्ट्र के पुणे में संवाददाताओं से कहा कि वह इस मामले को देखेंगे और जरूरत पड़ने पर आदेश जारी करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस पूरे मुद्दे पर चिंता जाहिर की है।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कोरोना वायरस को लेकर में सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवास से बचें। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें। पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है। हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाए, नमस्ते करना चाहिए: पीएम मोदी 

  • 11:32 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जैसे जैसे ये नेटवर्क बढ़ रहा है, वैसे ही इसका लाभ भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रहा है। आज हर महीने 1 करोड़ से अधिक परिवार इन जन औषधि केंद्रों के माध्यम से बहुत सस्ती दवाइयां ले रहे हैं: पीएम मोदी

  • 11:31 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना यानि PMBJP, इसी की एक अहम कड़ी है। ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है। मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हज़ार से अधिक जन औषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं: पीएम मोदी

  • 11:31 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जन औषधि परियोजना से पहले की तुलना में इलाज पर खर्च बहुत कम हो रहा है। अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जन औषधि केंद्रों के कारण हुई है: पीएम मोदी

  • 11:15 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आप सभी को दूसरे जन औषधि दिवस की बहुत-बहुत बधाई ! आज सप्ताह भर से मनाए जा रहे जन औषधि सप्ताह का भी आखिरी दिन है। इस प्रशंसनीय पहल के लिए भी आप सबका बहुत-बहुत अभिनंदन: पीएम मोदी

  • 10:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अशोक गहलोत ने मंत्रियों को ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा

    जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रियों को राज्य के उन इलाकों का दौरा करने के लिये कहा है जहां हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिलों के प्रभारी मंत्री रविवार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर किसानों से मुलाकात करेंगे।

    एक विज्ञप्ति के अनुसार, 'मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को प्रभावित इलाकों का आठ मार्च को दौरा करने का निर्देश दिया है। वे हालात का जायजा लेंगे और उन किसानों से मुलाकात करेंगे जिनकी फसल 4, 5 और 6 मार्च को हुई ओलावृष्टि के चलते बर्बाद हो गई।'

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव डी बी गुप्ता पहले ही सभी जिला कलेक्टरों को नुकसान के आकलन का निर्देश दे चुके हैं। आकलन का काम पूरा होने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

  • 9:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    43 साल तक डीएमके के महासचिव रहे के. अनबझगन का निधन

    चेन्नई: DMK के वरिष्ठ नेता के. अनबझगन का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) प्रमुख एम. के. स्टालिन ने कहा कि पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता और दिवंगत नेता एम करुणानिधि के करीबी मित्र अनबझगन उम्र संबंधी बीमारियों के कारण पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं थे और उनकी तबीयत बिगड़ने पर 24 फरवरी को उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। नौ बार के विधायक रहे अनबझगन 43 वर्षों तक पार्टी के महासचिव रहे।

    बीमारी के कारण वह कुछ समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे। स्टालिन ने एक बयान में कहा कि अनबझगन के निधन के कारण पार्टी का झंडा 7 दिनों तक आधा झुका रहेगा। उन्होंने बताया कि द्रमुक के सभी कार्यक्रमों को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। द्रमुक में ‘प्रोफेसर’ के तौर पर पहचाने जाने वाले अनबझगन तमिलनाडु के वित्त मंत्री और लोक कल्याण मंत्री रहे। अनबझगन के पार्थिव शरीर को शहर में स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है।

  • 9:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंगापुर में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए

    सिंगापुर: सिंगापुर में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आने के बाद इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। कोविड-19 के 13 नए मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए और इस साल जनवरी में देश में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमित लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है। चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है।

    नए मामलों में से एक व्यक्ति सिंगापुर एयरलाइंस के केबिन क्रू का सदस्य है और एक अन्य शख्स शहर के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय दूरसंचार समूह सिनटेल का एक कर्मचारी है। मंत्रालय के संक्रामक रोग के निदेशक वर्नोन ली ने शुक्रवार को बताया, ‘हम अब भी उन लोगों की जांच कर रहे हैं जो मध्यम वर्ग में कार्यक्रमों के लिए मशहूर जूनियर सैन्य अधिकारी मेस क्लब साफरा जुरोंग में रात्रिभोज में शामिल हुए थे।’ सिंगापुर में कोरोना वायरस के नौ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 48 अस्पताल में भर्ती हैं। 82 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

  • 9:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमेरिकी तट पर खड़े जहाज पर सवार 21 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

    लॉस एंजिलिस: अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के तट पर खड़े क्रूज जहाज पर सवार 21 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शुक्रवार को कहा, ‘जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से 19 चालक दल के सदस्य तथा दो यात्री हैं।’

    पेंस ने बताया कि जहाज को इस सप्ताहांत तक एक गैर वाणिज्यिक डॉक तक लाया जाएगा और सभी 3,533 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों की जांच की जाएगी। ग्रैंड प्रिंसेस नाम का यह जहाज बुधवार से सैन फ्रांसिस्को में फंसा है। इसमें सवार 2 लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का पता चला था। इनमें से एक की बाद में मौत हो गई थी।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना वायरस से चीन में 28 और लोगों की मौत

    बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये है। नए मामलों की संख्या इस वायरस के केन्द्र रहे हुबेई प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 25 नए मामले मध्य प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement