Saturday, April 27, 2024
Advertisement

मनसे कार्यकर्ताओं ने चांदिवली में अमेजन के वेयर हाउस में की तोड़फोड़

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चांदिवली में अमेजन के वेयर हाउस के घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 25, 2020 18:47 IST
MNS workers vandalize Amazon ware house in Chandivali- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV MNS workers vandalize Amazon ware house in Chandivali

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चांदिवली में अमेजन के वेयर हाउस के घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। Amzone अपना कारोबार मराठी में करे वरना उन्हें कारोबार नहीं करने दिया जाएगा, मनसे ने यह चेतावनी दी थी, इसके खिलाफ मनसे दिंडोशी कोर्ट गयी थी। कोर्ट ने राज ठाकरे और पार्टी के नेताओ को नोटिस जारी कर 5 जनवरी 2021 को कोर्ट में तलब किया है। इसी विषय पर MNS के कार्यकर्ता गुस्से में है और शुक्रवार को तोड़फोड़ कर दी। इसके पहले आज शुक्रवार को पुणे में भी MNS ने तोड़फोड़ की है।

अमेजन धमकी मामला: मनसे प्रमुख के खिलाफ आखिरी सुनवाई पांच जनवरी को 

मुंबई की एक दीवानी अदालत ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के ऐप पर मराठी भाषा को एक विकल्प के रूप में शामिल नही किये जाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की कथित धमकी के मामले में मनसे और उसके प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ दायर मुकदमे पर पांच जनवरी को सुनवाई करेगी। एक वकील ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वादकारी के वकील अक्षय पुरकर ने कहा कि ठाकरे और मनसे के पदाधिकारी अखिल चित्रारे ने मंगलवार को इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया। इसके बाद उपनगरीय डिंडोशी स्थित अदालत ने इस मामले को आखिरी सुनवाई के लिए पांच जनवरी को सूचीबद्ध कर दिया।

अमेजन ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और उसके सहयोगी के खिलाफ दीवानी मुकदमा दायर किया है। मुकदमे के अनुसार मनसे ने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर मराठी को अपने मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर पसंदीदा भाषाओं में से एक के रूप में शामिल नहीं किया गया तो वह मुंबई में उसकी सेवाओं को अवरुद्ध कर देंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement