Saturday, May 04, 2024
Advertisement

शहीद रमाशंकर की बेटी की शादी में पहुंचे शिवराज, पिता की भूमिका में दिखे CM

एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने अपना वादा निभाया और शहीद की बेटी को आर्शीवाद देने के लिए पहुंचे। इतना ही नहीं सीएम ने शादी के सभी इंतजाम अपने जिम्मेदारी में लेकर ठीक ढंग से निभाया।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: December 10, 2016 10:27 IST

shivraj singh

shivraj singh

किया बड़ा ऐलान, प्रदेश की हर शहीद की बेटी की शादी कराएगी सरकार

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश की हर शहीद की बेटी की शादी सरकार कराएगी।

ऐसे निभाई जिम्मेदारी

  • शिवराज सिंह ने एक पिता की जिम्मेदारी तो बखूबी निभाई। इसके साथ ही सोनिया की साज-सज्जा की जिम्मेदारी एक लेडी एसडीएम को सौंपी थी।
  • सभी रिश्तेदारो को मैरिज मार्डन तक लाने के लिए 8 सरकारी वाहनों को लगाया था।
  • शिवराज सिंह से अपने फेसबुक और ट्विटर हैंडल से भी सोनिया और उनके पिता को बधाई दी।  

फेसबुक पर शिवराज सिंह ने कही ये बात
प्रदेश की बिटिया सोनिया का विवाह आनंद पूर्वक संपन्न हुआ। बेटी की शादी में बारातियों का स्वागत करके जो आनंद प्राप्त हुआ वह अतुलनीय है। बेटी का विवाह कुशलतापूर्वक संपन्न करा कर जो निश्चिन्तता का भाव मन में उत्पन्न हुआ है उसका शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं है।

मैं बेटी सोनिया के पिता की जगह तो नहीं ले सकता परंतु शादी में बारातियों का स्वागत करके एक पिता का फ़र्ज़ मैंने ज़रूर निभाया। वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन और सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूं। बेटी सोनिया के भविष्य की चिंता है। वह जीवन में सुखी रहे इस हेतु वल्लभ भवन में उसकी नौकरी की व्यवस्था सुनिश्चित की है।

देखे वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement