Friday, April 19, 2024
Advertisement

ओडिशा में कोरोना वायरस के 10,031 नए मामले सामने आए, और 17 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 10,031 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 5,44,873 हो गई, वहीं संक्रमण से और 17 मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,197 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 10, 2021 16:39 IST
Odisha registers 10,031 new COVID-19 cases, 17 more fatalities- India TV Hindi
Image Source : PTI ओडिशा में कोविड-19 के 10,031 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,44,873 हो गई।

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 के 10,031 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 5,44,873 हो गई, वहीं संक्रमण से और 17 मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,197 हो गई। यह लगातार पांचवां दिन है, जब राज्य में 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10,031 नए मामलों में से 6,623 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में सामने आए और शेष मामलों का पता पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 1,329 और इसके बाद सुंरदगढ़ में 824 मामले सामने आए। गजपति, कंधमाल और मलकानगिरि को छोड़कर सभी 27 अन्य जिलों में 100 से अधिक नए मामले सामने आए। 

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा, कालाहांडी, रायगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में तीन-तीन, पुरी में दो और अंगुल, बलांगीर और ढेंकानाल में एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। इसके अलावा, 53 अन्य मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई। ओडिशा में इस समय 94,760 मामले उपचाराधीन हैं और 4,47,863 लोग स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 5.16 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.05 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 48,377 नमूनों की जांच रविवार को की गई। 

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यसभा सदस्य रघुनाथ महापात्र का रविवार को एम्स-भुवनेश्वर में निधन हो गया। पद्मभूषण से सम्मानित महापात्र को 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह प्रख्यात मूर्तिकार भी थे। उनके परिवार में दो बेटे प्रशांत और यशवंत हैं। दोनों का इसी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चार डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी।

अधिकारी ने कहा, ''सांसद को स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद 25 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती किया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।'' एम्स-भुवनेश्वर की निदेशक डॉक्टर गीतांजलि बतमनाबाने ने कहा कि डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद महापात्र अपराह्न 3 बजकर 49 मिनट पर जिंदगी की जंग हार गए।

महापात्र के करीबी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में उनके एक बेटे को फोन कर उनकी तबीयत के बारे में पूछा था। प्रधानमंत्री के अलावा ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बी बी हरिचंदन, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्रियों-धर्मेन्द्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट किया, ''सांसद श्री रघुनाथ महापात्र जी के निधन से दुखी हूं।"

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement