Friday, May 03, 2024
Advertisement

'मन की बात': पीएम मोदी ने कहा, 'हिंसा ना देश बर्दाश्त करेगा और ना ही सरकार'

पीएम मोदी आज मन की बात के जरिए रेडियो पर देशवासियों को संबोधित करेंगे। मन की बात का यह 35वां एपिसोड है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: August 27, 2017 11:45 IST
PM Modi will address the countrymen through Mana Ki Baat- India TV Hindi
PM Modi will address the countrymen through Mana Ki Baat

पीएम मोदी आज मन की बात के जरिए रेडियो पर देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात का यह 35वां एपिसोड है। कार्यक्रम की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने हरियाणा में हुई हिंसा पर चिंता जताई। पीएम मोदी ने कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा ना ही देश बर्दाश्त करेगा और ना ही सरकार। आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. ये देश गांधी और बुद्ध का है. हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पीएम ने कहा कि मैंने लाल किले से भी कहा था कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी. हर किसी को कानून के सामने झुकना होगा, कानून जवाबदेही तय करेगा और दोषियों को सजा दे के रहेगा। (लालू की 'देश बचाओं, बीजेपी भगाओ' रैली आज, बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला)

35वें मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें:

  • पीएम मोदी ने कहा देश में हिंसा की खबरें आने पर चिंता होती है, आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं।
  • पीएम मोदी ने पंचकूला हिंसा का जिक्र किया।

  • हिन्दुस्तान के किसी कोने से जब हिंसा की खबरें आती हैं तो देश को चिंता होना स्वाभाविक है।
  • हिंसा ना देश बर्दाश्त करेगा और ना ही सरकार बर्दाश्त करेगी।
  • सबको कानून के सामने झुकना होगा, कानून दोशियों को सजा देगी: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने हरियाणा में हुई हिंसा पर चिंता जताई।
  • हिंदुस्तान के हर कोने में गणेश चतुर्थी की धूम है: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी और ओणम की बधाई दी।
  • हर त्योहार में साफ-सफाई का भी ध्यान देना चाहिए: पीएम मोदी
  • देश के त्योहार पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं: पीएम
  • पीएम मोदी ने कहा, गांधी जयंती से पहले सफाई की मिसाल कायम करें।

  • देश में ईद-उल-जुहा की बधाई देता हूं: पीएम मोदी

  • जमीयत उलेमा हिंद ने गुजरात में बाढ़ के बाद सफाई में बहुत बड़ा योगदान दिया।
  • मेहनतकश लोगों से ज्यादा मोलभाव क्यों: पीएम मोदी
  • नौजवान खेल पर ध्यान दें, कम्प्यूटर के बजाय खुले मैदान में खेलें: पीएम मोदी
  • माता-पित बच्चों को खेल की ओर प्रोत्साहित करें: पीएम मोदी
  • पहले बेटे से मां कहती थी कब आओगे, अब मां कहती है बाहर कब जाओगे: पीएम मोदी

  • खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष पोर्टल।
  • कल खेल मंत्रालय विशेष पोर्टल लॉंच करेगा: पीएम
  • खेल मंत्रालय ने खेल प्रतिभा की खोज के लिए एक Sports Talent Search Portal तैयार किया है: PM
  • जीवन में बदलाव के लिए शिक्षक जरूरी: पीएम मोदी
  • 'टीच टू ट्रांसफॉर्म के साथ आगे बढ़ें'

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना की पूरे विश्व में चर्चा हो रही है: पीएम
  • 3 साल में सरकार ने हर व्यक्ति को वित्तीय सिस्टम का हिस्सा बनाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement