इंडियन एयरफोर्स ने पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी वायुसेना के विमान को मार गिराया है। भारत ने अब तक पाकिस्तान के कुल 3 फाइटर जेट मार गिराए हैं। जिनमें से दो JF-17 और एक F-16 विमान शामिल है। F-16 को पाकिस्तान के सरगोधा में मार गिराया गया जबकि JF-17 विमान को भारत के पंजाब और राजस्थान में मार गिराया गया। पाकिस्तान का एक पायलट भी इस वक्त भारत के कब्जे में है। जो JF-17 विमान में सवार था। वहीं, एक और पायलट के भारतीय सीमा में गिरने की खबर है। जिसकी तलाश जारी है।
S-400 के सामने कहीं नहीं टिकेंगे पाकिस्तानी विमान
भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने इस विमान को निशाना बनाया। पठानकोट एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है। DIG पठानकोट ने पुष्टि की कि एयरबेस को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारत ने अपनी S-400 प्रणालियों का उपयोग करके पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम करने की बात कही है, जिसमें पठानकोट, श्रीनगर, अमृतसर, और अन्य शहरों को निशाना बनाया गया था।
पाकिस्तान ने दागी थीं 100 से ज्यादा मिसाइलें, भारत ने सबको कर दिया नष्ट
गुरुवार को अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने बॉर्डर के नजदीक भारत के अलग-अलग शहरों में 100 से भी ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। सिर्फ राजस्थान के जैसलमेर में ही पाकिस्तान ने 70 से ज्यादा मिसाइल हमले किए। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। बताते चलें कि पाकिस्तान की हर नापाक मंसूबों का जवाब देने के लिए भारत के सभी डिफेंस सिस्टम इस समय पूरी तरह से एक्टिव हैं और पाकिस्तान की एक-एक मूवमेंट पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।