Friday, April 26, 2024
Advertisement

Bill & Melinda Gates Foundation: गेट्स फाउंडेशन ने आशीष धवन को अपने न्यासी बोर्ड में नियुक्त किया

Bill & Melinda Gates Foundation: बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कन्वर्जेंस फाउंडेशन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष धवन को अपने न्यासी मंडल (बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज) में नियुक्त करने की गुरुवार को घोषणा की।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav
Published on: August 18, 2022 23:22 IST
Ashish Dhawan- India TV Hindi
Image Source : ANI Ashish Dhawan

Bill & Melinda Gates Foundation: बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कन्वर्जेंस फाउंडेशन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष धवन को अपने न्यासी मंडल (बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज) में नियुक्त करने की गुरुवार को घोषणा की। अमेरिका के स्पेलमैन कॉलेज की अध्यक्ष डॉ. हेलेन डी. गेल को भी फाउंडेशन के न्यासी बोर्ड में शामिल किया गया है। एक बयान में कहा गया है कि गेट्स फाउंडेशन के CEO मार्क सुजमैन, सह-अध्यक्ष बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के साथ नए सदस्य स्ट्राइव मासीवा, बैरोनेस नेमत (मिनौचे) शफीक, थॉमस जे टियरनी बोर्ड में अपनी सेवाएं देंगे। कन्वर्जेंस फाउंडेशन के सीईओ होने के अलावा धवन अशोका विश्वविद्यालय और सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं, जो भारत में बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम कर रहा एक गैर-लाभकारी संगठन है। 

भारत में इन क्षेत्रों पर काम करता है यह फाउंडेशन

गेट्स फाउंडेशन स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, लैंगिक समानता, कृषि विकास और वित्तीय सशक्तीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर 2003 से भारत सरकार और अन्य भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। धवन ने कहा, ‘‘फाउंडेशन ने पिछले 15 वर्षों में भारत के विकास में अनुकरणीय योगदान दिया है और मुझे बोर्ड में शामिल होने की खुशी है।’’ स्पेलमैन कॉलेज की अध्यक्ष बनने से पहले, गेल शिकागो कम्युनिटी ट्रस्ट की अध्यक्ष और सीईओ थीं। बिल गेट्स ने कहा, ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य एवं विकास में बड़ी आवश्यकता और अवसर के क्षण में, हेलेन और आशीष सोचने के अनूठे तरीके लाते हैं। वे एक ऐसी दुनिया की खोज में महान भागीदार रहे हैं जहां हर कोई एक स्वस्थ और सार्थक जीवन जी सकता है।’’ मार्क सुजमैन ने कहा, ‘‘मैं हेलेन और आशीष का बोर्ड में स्वागत करते हुए रोमांचित हूं और इस नई क्षमता में एक साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement