Friday, April 26, 2024
Advertisement

Breaking News Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Shilpa Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: November 24, 2022 0:02 IST
hindi breaking news- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi Highlights: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 23 November

Auto Refresh
Refresh
  • 11:48 PM (IST) Posted by Shilpa

    इन्हीं को पद्मश्री देने की सिफारिश की थी- नड्डा

    CCTV कैमरे में कैद हो गया कि वो (सत्येंद्र जैन) क्या कर रहे हैं। इन्हीं को पद्मश्री देने की सिफारिश केजरीवाल जी ने की थी। ऐसी सिफारिश करने वालों के हाथ में अगर सत्ता आएगी तो सब कुछ भगवान भरोसे होगा: सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

  • 11:47 PM (IST) Posted by Shilpa

    थेरेपिस्ट के नाम पर एक रेपिस्ट से मसाज- नड्डा

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें शर्म आनी चाहिए कि हम उनकी (सत्येंद्र जैन) बीमारी का मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन शर्म तो उन्हें आनी चाहिए कि थेरेपिस्ट के नाम पर एक रेपिस्ट से मसाज करवाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की: सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

     

  • 11:46 PM (IST) Posted by Shilpa

    गुजरात इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगा- नड्डा

    मुझे विश्वास है कि गुजरात इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगा। गुजरात कई क्षेत्रों में विकसित हुआ है और उभरा है, यही कारण है कि लोग हमें फिर से वोट देंगे: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पर बोले।

     

  • 11:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    आज कोर्ट में पेश किया गया- चिरंजीव नाथ सिन्हा

    14 नवंबर को एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में कल सलमान नाम के एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया है। इसे आज कोर्ट में पेश किया गया: चिरंजीव नाथ सिन्हा, ADCP साउथ, लखनऊ

     

  • 10:53 PM (IST) Posted by Shilpa

    सभी सरकारी तंत्रों का दुरूपयोग करने में ये माहिर- अनिल विज

    जेल के अंदर मंत्री अपना मसाज करा रहा है और ये बताया गया कि ये फिजियोथेरेपिस्ट है। मगर अब राज उजागर हो गया है कि वो (मसाज करने वाला) रेपिस्ट है। सभी सरकारी तंत्रों का दुरूपयोग करने में ये माहिर हैं: सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, अंबाला

     

  • 10:37 PM (IST) Posted by Shilpa

    विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की मांग- रक्षा मंत्री

    9वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की प्लस मीटिंग में भारत मुक्त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र की वकालत करता है और सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की मांग करता है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

     

  • 9:44 PM (IST) Posted by Shilpa

    एमपी के मऊ में रैली संबोधित करेंगे राहुल गांधी

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मऊ में एक रैली को संबोधित करेंगे: सूत्र

     

  • 9:44 PM (IST) Posted by Shilpa

    उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को अवकाश

    उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा।

     

  • 9:43 PM (IST) Posted by Shilpa

    कांग्रेस ने समितियों की घोषणा की

    कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के लिए समितियों की घोषणा की।

     

  • 9:04 PM (IST) Posted by Shilpa

    दिल्ली में महिला का शव मिला- पुलिस

    दिल्ली में अपने किराए के कमरे में 35 साल की एक महिला का गला रेता हुआ शव मिला है। उसके पति को भी बाद में सोनीपत में फंदे पर लटका पाया गया है। मामले में मुख्य संदिग्ध उसका पति है जो उसी दिन सुबह उसके साथ देखा गया था, जांच चल रही है: दिल्ली पुलिस

     

  • 8:56 PM (IST) Posted by Shilpa

    अग्नि-3 का सफल प्रशिक्षण लॉन्च हुआ

    भारत ने एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया है।

  • 8:35 PM (IST) Posted by Shilpa

    बोम्मई पर एक्शन की मांग

    एआईसीसी ने कर्नाटक में कथित चुनावी डाटा धोखाधड़ी के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र है, "सीएम बोम्मई और अधिकारियों के खिलाफ जांच और कड़ी कार्रवाई" शुरू करने का अनुरोध किया है।

     

  • 8:34 PM (IST) Posted by Shilpa

    अभिषेक बोइनपल्ली मामले में सुनवाई कल

    सीबीआई ने दिल्ली के आबकारी नीति मामले से संबंधित एक मामले में आप के विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट कल सुनवाई करेगा। 

     

  • 8:00 PM (IST) Posted by Shilpa

    आफताब का नहीं होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

    आज आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं होगा, अफताब के हेल्थ रिजन की वजह से आज टेस्ट नहीं होगा- सागर प्रीत हुड्डा, आईपीएस, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, जोन II

     

  • 7:05 PM (IST) Posted by Shilpa

    माफियाओं की संपत्ति पर एक्शन

    यूपी में 62 माफियाओं की 2524 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति या तो ज़ब्त की गई या बुलडोज़र चलाया गया।

     

  • 7:05 PM (IST) Posted by Shilpa

    प्रेस भी उनका है- राहुल गांधी

    मध्य प्रदेश- हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की क्योंकि विरोध की आवाज उठाने के सभी लोकतांत्रिक तरीके बंद कर दिए गए थे। हम चुनाव के जरिए उन तक नहीं पहुंच सकते, वे मध्य प्रदेश की तरह भ्रष्ट विधायक खरीदते हैं, प्रेस भी उनका है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

     

  • 7:03 PM (IST) Posted by Shilpa

    पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले नड्डा

    गुजरात के जूनागढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

     

  • 7:03 PM (IST) Posted by Shilpa

    आज नहीं हुआ आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट

    श्रद्धा हत्याकांड- आरोपी आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट आज नहीं हुआ है- सागर प्रीत हुड्डा, आईपीएस, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, जोन II

     

  • 7:02 PM (IST) Posted by Shilpa

    एलआईसी को लेकर समीक्षा की गई

    केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और सचिव डीडीआरएंडडी और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने आज संयुक्त रूप से कम तीव्रता वाले लो इंटेंसिटी कॉन्फ्लिक्ट (एलआईसी)  के लिए प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों को विकसित करने के लिए डीआरडीओ और गृह मंत्रालय के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा की।

     

  • 6:59 PM (IST) Posted by Shilpa

    यूक्रेन के कीव में धमाके

    यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की आवाज सुनी गई- एपी की रिपोर्ट 

     

  • 6:59 PM (IST) Posted by Shilpa

    एम्स दिल्ली का सर्वर डाउन

    एम्स दिल्ली का सर्वर आज सुबह 7 बजे से डाउन है, ओपीडी और सैंपल केल्कशन मैन्युअल रूप से संभाला जा रहा है।

     

  • 6:58 PM (IST) Posted by Shilpa

    टीआरएस एमएलसी ने भाजपा पर साधा निशाना

    तेलंगाना- भाजपा जिस एकमात्र नीति का प्रचार करती है वह है राम-राम जपना, पराया नेता अपना। अगर पार्टी खरीद-फरोख्त की कोशिशों में विफल होती है, तो वह विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है- टीआरएस एमएलसी के कविता

     

  • 6:56 PM (IST) Posted by Shilpa

    कैबिनेट की बैठक टाली गई- गहलोत

    राजस्थान- आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक टाल दी गई है। अब गुरुवार को हो सकती है बैठक- सीएम अशोक गहलोत

     

  • 6:56 PM (IST) Posted by Shilpa

    रूस को ईयू ने आतंकी देश कहा

     यूरोपीय संसद ने रूस को 'आतंकवाद का प्रायोजक देश' घोषित किया- एएफपी की रिपोर्ट

     

  • 5:09 PM (IST) Posted by Shilpa

    बघेरी कानी से मिले विदेश मंत्री जयशंकर

    विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ईरान के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री बघेरी कानी से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "हमारे द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों और जेसीपीओए पर चर्चा की।"

     

  • 5:08 PM (IST) Posted by Shilpa

    अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई- आदित्य ठाकरे

    आज अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई है। देश में जो भी युवा महंगाई, रोजगार और संविधान के लिए काम करना चाहता हैं अगर वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद शिवसेना(उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे

     

  • 5:08 PM (IST) Posted by Shilpa

    लोकतंत्र को बचाने की चुनौती हमारे सामने- तेजस्वी यादव

    अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे से मुलाकात के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना

     

  • 4:46 PM (IST) Posted by Shilpa

    तेजस्वी से मिले आदित्य ठाकरे

    बिहार में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे और पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पटना में राबड़ी देवी के आवास पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

     

  • 4:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    असम-मेघालय सीमा शांतिपूर्ण- सरमा

    असम-मेघालय सीमा शांतिपूर्ण है, स्थानीय लोगों, वन रक्षकों के बीच झड़पें हुईं: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा  

     

  • 4:36 PM (IST) Posted by Shilpa

    सत्येंद्र जैन ने जेल ऑथिरिटी से जवाब लेने को कहा

    दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल की वीडियो लीक होने के मामले में सत्येंद्र जैन की तरफ से मांग की गई थी वीडियो लीक होने को लेकर जेल ऑथिरिटी से जवाब मांगा जाए।

     

  • 4:35 PM (IST) Posted by Shilpa

    शिरडी पहुंचे एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने दो मंत्रियों बीजेपी के राधाकृष्ण विखे पाटिल और शिंदे गुट से दीपक केसरकर के साथ शिरडी के साई धाम में दर्शन किए।

     

  • 4:34 PM (IST) Posted by Shilpa

    असम-नागालैंड सीमा पर लगी आग

    असम-नागालैंड सीमा पर असम के कार्बी आंगलोंग जिले में बोकाजन के पास लाहौरीजान क्षेत्र में लगी भीषण आग में बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं।

  • 4:09 PM (IST) Posted by Shilpa

    आतंकवादियों की संख्या दहाई अंक में आई- डीजीपी

    जम्मू और कश्मीर- यह लंबे समय के बाद है कि क्षेत्र में स्थानीय आतंकवादियों और विदेशी आतंकवादियों की संख्या अब दहाई अंक में आ गई है। यहां तक ​​कि स्थानीय उग्रवादियों की संख्या भी इतनी कम कभी नहीं रही। यह स्थानीय लोगों के सहयोग और सुरक्षा के संयुक्त प्रयास के कारण है- डीजीपी दिलबाद सिंह

     

  • 4:08 PM (IST) Posted by Shilpa

    सरकार के कर्मचारी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

     पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के कर्मचारी संगठन ने कोलकाता में महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

     

  • 4:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    वर्जीनिया में गोलीबारी में 6 की मौत

    पुलिस का कहना है कि अमेरिका के वर्जीनिया वॉलमार्ट में हुई गोलीबारी में छह लोगों और हमलावर की मौत हो गई है। 

     

  • 3:40 PM (IST) Posted by Shilpa

    जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

    गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

     

  • 2:43 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    गहलोत-पायलट ने आपस में नहीं की बातचीत

    राजस्थान में 5 दिसंबर को प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गठित समिति की बैठक में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाग लिया। दोनों नेताओं के बीच तल्खी साफ नजर आई। गहलोत और पायलट ने आपस में कोई बातचीत नहीं की।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    तेजस्वी यादव से मिलेंगे आदित्य ठाकरे

    महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे आज पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। ठाकरे मुंबई से पटना के लिए निकल चुके हैं। आदित्य ठाकरे ने बताया कि उनकी और तेजस्वी यादव इससे पहले फोन पर कई बार बात हो चुकी है लेकिन मुलाकात पहली बार होगी।

  • 12:11 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    मुस्लिम संगठनों ने जलाया आफताब का पुतला

    अहमदनगर शहर के मुस्लिम संगठनों ने मांग की कि देश को झकझोर देने वाले श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को फांसी की सजा दी जाए। शहर के कोठला में आफताब का पुतला फूंका गया। मुस्लिम संगठनों ने मांग की कि इन मामलों के आरोपियों को अदालत में पेश किया जाए और उन्हें फांसी दी जाए। आंदोलन पर भावना व्यक्त की गई कि ऐसे हत्यारों को भर चौक में फांसी दी जाए।

  • 12:09 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सीवी आनंद बोस बने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

    सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में बुधवार को शपथ ग्रहण की। कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी और कई मंत्री मौजूद रहे।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अमेरिका: वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग, 7 लोगों की मौत

    अमेरिका में वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    आफताब के परिवार से पूछताछ

    श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का परिवार दिल्ली में है। उनके बयान दर्ज किए गए। परिवार के बारे में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर उनसे दोबारा पूछताछ की जा सकती है। श्रद्धा ने 2020 में मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका परिवार जानता है कि आफताब उसे मारना चाहता है: सूत्र

  • 10:40 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    श्रद्धा ने 2 साल पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

    श्रद्धा मर्डर केस में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा वॉकर ने 2 साल पहले ही हत्या की आशंका जताई थी। श्रद्धा ने पुलिस से आफताब की शिकायत भी की थी। उसने कहा था कि आफताब मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा।

     

  • 10:07 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही

    दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम का अभी तक का सबसे कम तापमान है।

  • 9:58 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सत्येंद्र जैन के एक और झूठ का खुलासा

    तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर एक और विस्फोटक खुलासा हुआ है। तिहाड़ जेल से जो वीडियो सामने आया है उसमें सत्येंद्र जैन कभी फल, कभी ड्राई फ्रूट तो कभी सलाद खाते नजर आ रहे हैं। सबकुछ उनके मन के मुताबिक खाना मिलता दिख रहा है।

  • 8:39 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एमपी में एंट्री

    राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा ने आज पहले हिंदी भाषी राज्य मध्य प्रदेश में एंट्री की। हालांकि, यात्रा के राज्य में प्रवेश करने में अपने पूर्व-कार्यक्रम शेड्यूल से थोड़ी देरी हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग सभी कार्यक्रम समान रहेंगे।

  • 7:14 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सत्येन्द्र जैन की एक याचिका पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगा जवाब

    मसाज कांड में घिरे सत्येन्द्र जैन की एक याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की एक विशेष अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। सत्येंद्र जैन ने याचिका में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाना खाने और तत्काल मेडिकल चेकअप कराने का इजाज़त मांगी है।

  • 7:11 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पीएम मोदी का आज से गुजरात में 2 दिवसीय चुनावी दौरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से गुजरात में दो दिवसीय चुनावी दौरा शुरू हो रहा है। वह मेहसाणा, दाहोद, वडोदरा और भावनगर में आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

  • 6:53 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट होगा आज

    दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का आज बुधवार को पॉलीग्राफी टेस्ट हो सकता है। कल मंगलवार को प्री-पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। आफताब का ब्लड प्रेशर और ब्लड टेस्ट भी हुआ। मेडिकल कंडीशनिंग के बाद आज पॉलिग्राफी टेस्ट होगा। चार दिन के भीतर नार्को टेस्ट करना है।

  • 6:51 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप के झटके

    महाराष्ट्र के नासिक में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह करीब 04.4 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement