Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद में कूदे देवकीनंदन ठाकुर, मक्का का उदाहरण देते हुए दिया बड़ा बयान

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद में कूदे देवकीनंदन ठाकुर, मक्का का उदाहरण देते हुए दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल एवं ढाबा मालिकों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है जिसका कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने समर्थन किया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 20, 2024 7:15 IST, Updated : Jul 20, 2024 7:15 IST
कथावाचक देवकीनंदन...- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/SHRIDEVKINANDANTHAKURJIVSSC कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर। Devkinandan Thakur, Devkinandan Thakur News, Devkinandan Thakur Mecca

मथुरा: सावन के पहले दिन 22 जुलाई से देश के कई हिस्सों में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश में इसे लेकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के एक आदेश के बाद विवाद छिड़ गया है। राज्य सरकार ने कांवड़ मार्ग पर होटल और ढाबों के मालिकों के नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है इसलिए योगी सरकार का फैसला सही है।

‘कांवड़ लाना एक तपस्या है, यह कोई साधारण विषय नहीं है’

ठाकुर ने कहा, ‘यूपी की योगी सरकार इस बार कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं का खास ध्यान रख रही है। उन पर पुष्प वर्षा कर रही है, और कौन व्यक्ति उन्हें नाम बदलकर भोजन परोस रहा है, उस पर भी ध्यान दे रही है। कांवड़ लाना एक तपस्या है, यह कोई साधारण विषय नहीं है। श्रद्धालु कई किलोमीटर नंगे पांव चलकर, गंगा जल लाकर शिव जी पर चढ़ाते हैं। सनातन धर्म में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है। ऐसे में कोई विशेष समुदाय का व्यक्ति हमारे भगवान के नाम पर ढाबा चलाकर भोजन परोसता है, तो यह गलत है।’

‘मक्का-मदीना में भी मुस्लिमों को बहुत ध्यान रखना पड़ता है’

ठाकुर ने कहा, ‘उनकी और हमारी खाने की क्रिया अलग है। इसलिए यह बताना सही है कि कौन व्यक्ति ढाबा और होटल का संचालन कर रहा है। यदि हिंदू- मुस्लिम भाई हैं तो उन्हें किसी विशेष समय पर उस मार्ग पर ढाबा या होटल चलाने की जरूरत क्या है? अगर चला भी रहे हैं तो अपना नाम स्पष्ट रूप से लिखना चाहिए। मक्का-मदीना में भी मुस्लिम लोगों को बहुत ध्यान रखना पड़ता है। जब मक्का जाने पर ध्यान रखा जा सकता है तो कांवड़ के समय क्यों नहीं?’

ठाकुर ने कांवड़ियों से की घर से प्रसाद ले जाने की अपील

कथावाचक ने कहा, ‘जो लोग इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं मेरा उनसे निवेदन है कि एक बार कई किलोमीटर पैदल चलकर कांवड़ लेने जाइए। इसके बाद आपको पता चलेगा कि कांवड़ लाने में किन-किन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।’ देवकीनंदन ने कांवड़ियों से यात्रा के दौरान घर से प्रसाद ले जाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा, ‘कांवड़ यात्रा के दौरान घर से प्रसाद लेकर आएं या फिर सिर्फ सनातनी व्यक्ति के ढाबे और होटल पर भोजन करें।’ (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement