Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा से लखनऊ की फ्लाइट में उड़ान के बाद लगे झटके, यात्रियों की अटकी सांसें; जानें क्या थी वजह

गोवा से लखनऊ की फ्लाइट में उड़ान के बाद लगे झटके, यात्रियों की अटकी सांसें; जानें क्या थी वजह

गोवा से लखनऊ जा रहे एक विमान में उड़ान के तुरंत बाद टर्बुलेंस का मामला सामने आया है। इंडिगो की इस फ्लाइट में सवार यात्रियों का कहना है कि उन्हें उड़ान के बाद कई झटके महसूस हुए, जिसके बाद से यात्रियों में डर बना हुआ है। हालांकि विमान को लखनऊ में सुरक्षित लैंड करा दिया गया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Amar Deep Published : Jun 17, 2025 16:14 IST, Updated : Jun 17, 2025 21:28 IST
गोवा से लखनऊ की उड़ान में टर्बुलेंस।
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE IMAGE गोवा से लखनऊ की उड़ान में टर्बुलेंस।

लखनऊ: एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो की एक फ्लाइट में भी यात्रियों ने हवा में झटके लगने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट में टेकऑफ के बाद जोरदार टर्बुलेंस हुआ, जिससे हवा में कई झटके महसूस किए गए। एक यात्री के मुताबिक टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट में बैठे लोगों में डर का माहौल बन गया। गोवा से लखनऊ आ रहे इस विमान में करीब 172 यात्री बैठे हुए थे। विमान में सवार यात्री का कहना है कि टर्बुलेंस के बाद उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे का डर महसूस किया। फिलहाल विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है।

उड़ान के बाद हवा में लगे झटके

दरअसल, इंडिगो का ये विमान गोवा से लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान इंडिगो के विमान को खराब मौसम के कारण मंगलवार को वायुमंडलीय विक्षोभ (टर्बुलेंस) का सामना करना पड़ा। हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया। इस मामले में एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या 6E 6811 को लखनऊ में सुरक्षित रूप से उतारा गया। 

एयरलाइन ने बताई वजह

एयरलाइन ने कहा, ‘‘16 जून को उत्तर गोवा से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6811 को पश्चिमी भारत में सक्रिय मानसून के कारण कुछ देर के लिए वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा।’’ एयरलाइन के मुताबिक ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित विमान के पायलट और चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते ‘‘स्थापित प्रोटोकॉल’’ का पालन किया। विमान को सुरक्षित लखनऊ में लैंड करा दिया गया है।

एयर इंडिया के विमान में भी खराबी

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण मंगलवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर हॉल्ट के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर देर रात 12:45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement