Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए देशभर के मौसम का हाल?

दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए देशभर के मौसम का हाल?

दिल्ली के कई इलाकों में आज भी रिमझिम बारिश का अनुमान है। ऐसे में कुछ दिनों से राजधानी में फिर से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 29, 2024 8:25 IST, Updated : Jul 29, 2024 8:25 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम?

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में कुछ दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। आज भी दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम बारिश का अनुमान है। ऐसे में कुछ दिनों से राजधानी में फिर से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर, कोटा, और पाली जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 5-7 दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आने वाले 2-3 दिनों में बादल झमाझम बरस सकते हैं।

यूपी में मौसम का हाल?

उत्तर प्रदेश में भी बारिश फिर से शुरू हो गई है। बीते कुछ दिनों से यूपी के कुछ जिलों में उमस बढ़ गई थी, लेकिन आज से फिर प्रदेश के कई जिलों में वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई हिस्से में गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में उफान पर नदियां

मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर गया है। बांधों में पानी बढ़ने के कारण उनके गेट खोलने पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में अशोकनगर, सागर, दमोह, रायसेन, नरसिंहपुर, भिंड, श्योपुर कलां, मुरैना, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुर्ना पेंच, दक्षिण छिंदवाड़ा, दक्षिण सिवनी, नीमच, मंदसौर, गुना, निवाड़ी में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है। छतरपुर के साथ-साथ छिंदवाड़ा, सिवनी, टीकमगढ़, अनूपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, दतिया, मैहर, रतलाम, नर्मदापुरम पचमढ़ी, हरदा, बैतूल, देवास में बिजली कड़कने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों के मौसम का मिजाज

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी जिले के अलावा अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 31 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर अधिक बारिश होने के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में 31 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें- 

अचानक एचडी कुमारस्वामी की नाक से बहने लगा खून, अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बताई वजह

झारखंड: माओवादियों के मंसूबे नाकाम, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में IED विस्फोटक किया बरामद

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement