Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फिर बिगड़े हालात, किसानों के बीच कहासुनी के बाद हुई झड़प

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फिर बिगड़े हालात, किसानों के बीच कहासुनी के बाद हुई झड़प

भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर तनाव के हालात बन गए। दोनों देशों के किसानों के बीच कहासुनी के बाद झड़प हुई। बाद में बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हस्तक्षेप के बाद हालात पर नियंत्रण पाया गया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 18, 2025 21:01 IST, Updated : Jan 18, 2025 21:08 IST
India Bangladesh Border
Image Source : FILE India Bangladesh Border

मालदा: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर एक बार फिर तनाव के हालात बन गए। पहले दोनों देशों के किसानों के बीच कहासुनी और फिर झड़प होने लगी। हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की ओर से तत्काल हस्तक्षेप कर हालात को तुरंत कंट्रोल में किया गया।

फसल चोरी करने का आरोप 

बीएसएफ के मुताबिक यह घटना आज करीब 11:45 बजे उस समय हुई जब अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास काम कर रहे भारतीय किसानों ने बांग्लादेशी किसानों पर फसल चोरी करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि कहासुनी ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के किसान बड़ी संख्या में जमा हो गए, एक-दूसरे को गालियां देने लगे और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे।

बीएसएफ और बीजीबी ने किया हस्तक्षेप

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएसएफ और बीजीबी कर्मियों ने समय पर हस्तक्षेप किया और स्थिति पर तत्काल काबू पाया। दोनों पक्षों के किसानों को तितर-बितर कर दिया गया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में वापस भेज दिया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’ 

बीएसएफ को समस्याओं की सूचना दें किसान

बीएसएफ ने इस तरह के विवादों से बचने पर जोर दिया और भारतीय किसानों को सलाह दी कि वे सीमा पर कृषि संबंधी किसी भी समस्या की सूचना सीधे बल के कर्मियों को दें। बयान में कहा गया, ‘‘हमने भारतीय किसानों से शांति बनाए रखने और सीमा विवादों में शामिल होने से बचने का अनुरोध किया है। किसी भी शिकायत के मामले में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’ 

सीमा पार बीजीबी ने भी स्थिति को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई। दोपहर बाद तक कुछ बांग्लादेशी नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50-75 मीटर के दायरे में देखे गए, लेकिन खबरों के मुताबिक बीजीबी कर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिससे स्थिति नहीं बिगड़ी। बयान के मुताबिक बीएसएफ और बीजीबी के इलाके में तैनात कमांडेंट भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के वास्ते समन्वय बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement