Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इजरायल-ईरान युद्ध के बीच इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी, विदेश जाने वाले भारतीयों से की यह अपील

इजरायल-ईरान युद्ध के बीच इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी, विदेश जाने वाले भारतीयों से की यह अपील

इंडिगो ने बताया है कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध के चलते ईरान का एयरस्पेस उपयोग नहीं किया जा सकता। इस वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को घर से एयरपोर्ट निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 14, 2025 11:21 am IST, Updated : Jun 14, 2025 11:21 am IST
Indigo plane- India TV Hindi
Image Source : PTI इंडिगो का विमान

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के चलते विदेश जाने वाले भारतीयों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इंडिगो और एयर इंडिया की तरफ से एडवाइजरी जारी कर लोगों से फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहने की अपील की गई है। इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध के चलते ईरान के एयरस्पेस का उपयोग नहीं किया जा सकता। ऐसे में कुछ फ्लाइट का रूट बदला जा सकता है, कुछ फ्लाइट लेट भी हो सकती हैं।

इंडिगो की तरफ से विदेश जाने वाले लोगों से अपील की गई है कि घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। ताजा अपडेट के अनुसार तय समय पर ही घर से निकलें। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कई फ्लाइट में यात्रा में लगने वाला समय बढ़ सकता है।

इंडिगो का पोस्ट

इंडिगो की तरफ से एक्स पर लिखा गया "ईरान और उसके आस-पास के इलाकों का एयरस्पेस अभी भी उपलब्ध नहीं है। कुछ फ्लाइट के रास्ते बदलने पड़ सकते हैं, जिससे यात्रा में लगने वाला समय बढ़ सकता है या फ्लाइट देरी से रवाना हो सकती है। हम एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह देते हैं। हमारी टीमें प्रतिबद्ध हैं और आपको किसी भी तरह की सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं। हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं क्योंकि हम एक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, जिसमें यात्रियों को कोई परेशानी न हो।" 

एयर इंडिया की 16 फ्लाइट प्रभावित

इससे एक दिन पहले एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की थी और बताया था कि इजरायल-ईरान युद्ध के चलते 16 फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। इन फ्लाइट का रूट बदला गया है या फिर इन्हें वापस भारत भेज दिया गया है।

इजरायल का हमला होते ही एयरस्पेस खाली

ईरान पर इजरायल का हमला होते ही ईरान और आसपास के इलाके का पूरा एयरस्पेस खाली हो गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ्लाइटराडार 24 नाम के अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान का पूरा एयरस्पेस विमानों से भरा हुआ है। हालांकि, इजरायल का हमला शुरू होते ही ईरान और आसपास का पूरा एयरस्पेस खाली हो जाता है। हमला होते ही सभी फ्लाइटें अपना रूट बदल लेती हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement