Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वोटिंग की पॉजिटिव खबर: दादा जी के जज्बे को सलाम! चल नहीं सकते तो डोली में बैठ कर पहुंचे वोट देने

वोटिंग की पॉजिटिव खबर: दादा जी के जज्बे को सलाम! चल नहीं सकते तो डोली में बैठ कर पहुंचे वोट देने

lok sabha elections 2024: चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाता विमल सिंह तुल्याड़ा बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 19, 2024 12:27 IST, Updated : Apr 19, 2024 12:41 IST
डोली में बैठ कर वोट देने पहुंचा दिव्यांग विमल सिंह- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV डोली में बैठ कर वोट देने पहुंचा दिव्यांग विमल सिंह

उत्तरकाशीः उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा तो वोट देने पहुंच ही रहे हैं साथ ही दिव्यांग जन भी किसी से पीछे नहीं है। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के तुल्याड़ा बूथ पर वोट देने पहुंचे विमल सिंह को देखकर हर कोई उनके जज्जे को सलाम कर रहा है। चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाता विमल सिंह तुल्याड़ा बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।

विमल सिंह के जज्बे को सलाम

दरअसल, दिव्यांग विमल सिंह मतदान करने के लिए डोली में बैठ कर वोट देने पहुंचे। उन्हें डोली में लिटाकर चार युवा पोलिंग बूथ तक पहुंचे। प्रशासनिक कर्मचारियों की मदद से उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विमल सिंह के जज्बे और साहस की चर्चा हर तरफ हो रही है। विमल ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की है।

सीएम धामी ने लाइन में लगकर की वोटिंग

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरू रामदेव प्रदेश में सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे । धामी ने उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में नगला तराई मतदान केंद्र में अपना मत डाला। अपनी मां और पत्नी गीता के साथ मतदान के लिए पहुंचे धामी केंद्र में कतार में खड़े रहे और अपनी बारी की प्रतीक्षा की। मतदान कर बाहर निकले धामी ने सभी मतदाताओं से वोट जरूर डालने की अपील की।

बाबा रामदेव ने भी किया मतदान

वहीं, बाबा रामदेव ने पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में दादूबाग मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। उन्होंने लोगों से भी वोट देने और देश में सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनने की अपील की। 

शांतिपूर्वक चल रही है वोटिंग

बता दें कि राज्य की सभी लोकसभा सीटों—पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (सुरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल से सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथ में है । प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया कि कुछ मतदेय स्थलों पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली थी जिन्हें ‘मॉक पोल’ के दौरान ही बदल दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी जगह सुचारू ढ़ंग से मतदान चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

ये भी पढ़ेंः वोटिंग की पॉजिटिव खबर: पहले मतदान फिर ससुराल, विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट, मेहंदी भरे हाथों में लगवाई स्याही

वोटिंग की पॉजिटिव खबर: जज्बे को सलाम! जब उधमपुर में परिवार के साथ वोट डालने पहुंच गया नेत्रहीन

 

 

रिपोर्ट- सुनीत दत्त पांडे

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement