Saturday, December 02, 2023

राजस्थान और उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत और कई घायल

राजस्थान के चुरू में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई वहीं उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून रूट पर हुए एक बस हादसे में 2 लोगों की जान गई है। इन दोनों हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं।

Sudhanshu Gaur Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: April 02, 2023 16:52 IST
राजस्थान और उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे- India TV Hindi
Image Source : ANI राजस्थान और उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे

Road Accident: देशभर में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिन प्रतिदिन हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। हादसों में हर रोज जानें जा रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं। प्रशासन हाड़ों को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं लेकिन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

आज रविवार को मसूरी-देहरादून रूट पर एक रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी जिसमें दो लड़कियों की मृत्यु हुई है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कुछ घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं राजस्थान के चुरू में रात डेढ़ बजे के करीब एक ट्रक और एक पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें 2 महिलाएं और 3 बच्चें हैं। बच्चों की आयु ढाई साल, सात साल और 11 साल थी। चुरू के सादुलपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए भेज दिया गया है और अब उनकी तबियत स्थिर बताई जा रही है।

कानपुर में भी हुआ सड़क हादसा 

वहीं कानपुर-बर्रा बाईपास एनएच 2 हाईवे फ्लाईओवर पर एक डंपर ट्रक और एक ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई। डंपर और ट्रेलर ट्रक के चालक और क्लीनर समय रहते वाहनों से बाहर निकलने में सफल रहे और सुरक्षित बच गए। डंपर गिट्टी से लदा हुआ था और झांसी से आ रहा था, इसी दौरान दोनों वाहन टकरा गए और उनमें आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

ये भी पढ़ें - 

बिहार में बोले अमित शाह, 'नीतीश कुमार को बीजेपी NDA में नहीं लेने वाली' 

निकाय चुनाव को लेकर BSP की बड़ी बैठक, प्रयागराज मेयर पद के उम्मीदवार के लिए अतीक की पत्नी शाइस्ता का नाम अभी भी लिस्ट में

 

Latest India News

India TV पर देखें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के सबसे तेज परिणाम। विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम से संबंधित सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन