Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VHP नेता के हत्यारोपी की जानकारी देने पर मिलेगा 10-10 लाख, NIA ने की घोषणा

VHP नेता के हत्यारोपी की जानकारी देने पर मिलेगा 10-10 लाख, NIA ने की घोषणा

VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं। इस हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने आरोपियों की जानकारी देने पर 10-10 लाख रुपये का इनाम रखा है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Malaika Imam Published : Jun 25, 2024 20:18 IST, Updated : Jun 25, 2024 20:30 IST
विकास प्रभाकर हत्याकांड के फरार आरोपी - India TV Hindi
विकास प्रभाकर हत्याकांड के फरार आरोपी

पंजाब के रोपड़ जिले के नंगल में विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जांच केंद्रीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों की जानकारी देने वाले के लिए NIA ने इनाम की घोषणा की है। NIA ने वांछित दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 रुपये के इमान की घोषणा की है। हत्याकांड के आरोपी हरजीत सिंह और कुलबीर सिंह फरार हैं। 

आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखा जाएगा। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, यूए(पी) एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी या उससे संबंधित कोई भी जानकारी नीचे दिए गए नंबरों/ईमेल आईडी पर शेयर की जा सकती है।

आरोपियों के बारे में यहां जानकारी दे सकते हैं- 

1. NIA HEADQUARTER NEW DELHI CONTROL ROOM

Telephone Number: 011-24368800,
WhatsApp/Telegram : +91-8585931100
Email ID: do.nia@gov.in
 
2. NIA Branch Office Chandigarh
Telephone Number: 0172-2682900, 2682901
WhatsApp/Telegram Number: 7743002947
Telegram: 7743002947
Email ID: info-chd.nia@gov.in

हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या 

बता दें कि 13 अप्रैल की नंगल के रेलवे रोड पर स्थित VHP नंगल मंडल के प्रधान विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की दुकान पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। विकास प्रभाकर की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों मनदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरिंदर कुमार उर्फ रिक्का को गिरफ्तार किया था। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि प्रभाकर की हत्या के लिए ऑर्डर पाकिस्तान में बैठे उनके आका ने दिए थे, लेकिन हत्या के लिए उनको फंडिंग पुर्तगाल से की गई थी। 

ये भी पढ़ें- 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement