Thursday, May 02, 2024
Advertisement

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस विधायक की बलात्कार संबंधी टिप्पणी की निंदा की, जानें ट्वीट कर क्या कहा?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं के आर रमेश कुमार द्वारा दिए गए बयान की पूरी तरह निंदा करती हूं। यह समझ से परे है कि कोई कैसे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकता है। इसका बचाव नहीं किया जा सकता है। बलात्कार एक जघन्य अपराध है। बात खत्म।’’

Gaurav Shukla Written by: Gaurav Shukla @gshukla234
Published on: December 17, 2021 19:15 IST
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस विधायक की बलात्कार संबंधी टिप्पणी की निंदा की, जानें ट्वीट कर क्या कहा?- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO प्रियंका गांधी ने कांग्रेस विधायक की बलात्कार संबंधी टिप्पणी की निंदा की, जानें ट्वीट कर क्या कहा?

Highlights

  • कांग्रेस MLA रमेश कुमार की बलात्कार संबंधी टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दी तीखी प्रतिक्रिया दी
  • रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में कहा था, 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मजे लो'

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बलात्कार के संदर्भ में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसे बयानों का बचाव नहीं किया जा सकता। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं के आर रमेश कुमार द्वारा दिए गए बयान की पूरी तरह निंदा करती हूं। यह समझ से परे है कि कोई कैसे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकता है। इसका बचाव नहीं किया जा सकता है। बलात्कार एक जघन्य अपराध है। बात खत्म।’’ 

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में अत्यंत विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा था, " जब बलात्कार अपरिहार्य है तो इसका आनंद लो।” विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी जिसमें कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की दशा पर बात करना चाह रहे थे और इस दौरान रमेश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के साथ बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की।

विवाद बढ़ने के बाद रमेश कुमार ने अपनी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांगी और कहा कि वह आगे से अपने शब्दों को लेकर सावधानी बरतेंगे। रमेश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज विधानसभा में ‘बलात्कार' को लेकर की गई अपनी असंवेदनशील और लापरवाहीपूर्ण टिप्पणी के लिए सभी से ईमानदारी से माफी मांगना चाहता हूं। मेरा इरादा इस जघन्य अपराध को मामूली या हल्का बनाना नहीं था, बल्कि बिना सोचे समझे की गई टिप्पणी थी। मैं अब से अपने शब्दों को सावधानी से चुनूंगा।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement