Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छिपा था रऊफ अजहर, भारत ने उधर ही बना दी कब्र, कंधार हाईजैक का मास्टरमांइड था यह आतंकी

जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छिपा था रऊफ अजहर, भारत ने उधर ही बना दी कब्र, कंधार हाईजैक का मास्टरमांइड था यह आतंकी

भारत के हमले में पाकिस्तानी आतंकी रऊफ अजहर मारा गया। वह जैश हेडक्वार्टर के एक बंकर में छुपा था। जिसे भारत की SCALP टारगेटेड मिसाइल ने भेदा और रऊफ अजहर की कब्र उधर ही खोद दी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 08, 2025 04:11 pm IST, Updated : May 08, 2025 04:16 pm IST
मारा गया रऊफ अजहर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मारा गया रऊफ अजहर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत पाकिस्तानी आतंकियों को खत्म करने पर तुला हुआ है। इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी रऊफ अजहर को मौत की नींद सुला दी। रऊफ अजहर भारत के हमले के डर से पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छुपा था। लेकिन भारत ने उसकी उधर ही कब्र खोद दी और उसे हमेशा के लिए जन्नत की सैर पर भेज दिया। जहां शायद उसकी मुलाकात 72 हूरों से हो जाए। 

SCALP टारगेटेड मिसाइल ने भेदा बंकर

भारत ने जैश के हेडक्वार्टर पर टारगेटेड मिसाइल से हमला किया था। जिसमें बंकर में छिपे रऊफ अजहर की जान चली गई। भारत ने SCALP टारगेटेड मिसाइल को राफेल से फायर की थी। जो रऊफ अजहर के बंकर को भेदने में कामयाब रही। जिससे वहीं बंकर में ही आतंकी रऊफ की कब्र बन गई। बता दें कि रऊफ अजहर भारत का सबसे बड़ा दुश्मन था। ये वहीं आतंकी था जिसने कंधार IC-814 हाईजैक को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं रऊफ अजहर भारत पर हुए तमाम आतंकी हमलों का भी जिम्मेदार था। रऊफ अजहर बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे पर नमाज पढ़ाता नजर आया था। जिसके बाद वह जैश हेडक्वार्टर के बंकर में जाकर छुप गया था। 

भारत का कट्टर दुश्मन था रऊफ अजहर

इस हमले में भारत ने पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि भारत आतंकियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी आतंकी या फिर आतंकी संगठन भारत की तरफ आंख उठाने की कोशिश करेगा। उसकी कब्र भारत उसके घर में घुसकर ही खोद देगा। आतंकी रऊफ अजहर इसी की जीता-जागता उदाहरण है। रऊफ अजहर की मौत आतंक पर बहुत बड़ी चोट है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement