Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जेल में अकेली पड़ी सोनम रघुवंशी! न किसी कैदी से बात, न परिवार से मुलाकात, पढ़िए कैसे बीता जेल में पहला महीना

जेल में अकेली पड़ी सोनम रघुवंशी! न किसी कैदी से बात, न परिवार से मुलाकात, पढ़िए कैसे बीता जेल में पहला महीना

सोनम रघुवंशी जेल में न तो किसी दूसरे कैदी से बात कर रही है और न ही परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने आया है। जेल के नियमों के अनुसार सोनम के परिजन उससे मुलाकात कर सकते हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 21, 2025 05:41 pm IST, Updated : Jul 21, 2025 05:41 pm IST
Sonam Raghuvanshi- India TV Hindi
Image Source : PTI सोनम रघुवंशी

राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम जेल में एक महीना बिता चुकी है। सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा की हत्या का प्लान बनाया था। इसके बाद मेघालय में हनीमून के दौरान सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी थी। अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनम जेल में एक महीने बिता चुकी है, लेकिन किसी से बातचीत नहीं करती है। उसके परिवार का कोई भी सदस्य उससे मिलने नहीं आया है, जबकि जेल के नियमों के अनुसार सोनम के परिजन उससे मिल सकते हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सोनम न तो किसी साथी कैदी से बात करती है और न ही उसके परिजन उससे मिलने आए हैं। सोनम पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। वह शिलांग जेल में बंद है। इसी जेल में एक और महिला कैदी है, जो हत्या के आरोप में बंद है। जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें 20 महिलाएं हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सोनम ने अपने किए पर कोई खेद नहीं जताया है।

अपने अपराध पर बात नहीं करती

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनम ने जेल के माहौल के साथ तालमेल बैठा लिया है और साथी महिला कैदियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गई है। हालांकि, वह अपने अपराध और निजी जीवन के बारे में अपनी साथी कैदियों या जेल प्रशासन से बात नहीं करती है। सोनम कथित तौर पर जेल वार्डन के कार्यालय के पास रह रही है और दो विचाराधीन महिला कैदियों के साथ कमरा साझा करती है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या की आरोपी जेल मैनुअल का पालन करती है और हर सुबह सही समय पर जगती है। उसे रोजाना टीवी देखने की सुविधा दी गई है। हालांकि, उसे जेल के अंदर कोई विशेष काम नहीं सौंपा गया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि उसे सिलाई से जुड़ा काम सिखाया जाएगा।

राजा के परिजनों के आरोप

राजा रघुवंशी के परिजनों ने दावा किया है कि सोनम के जेल जाने के बाद से उसके परिवार ने उससे चार बार बात की है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर उनकी बहन के संपर्क में रहते हुए सहानुभूति का झूठा दिखावा करने का आरोप लगाया। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार विपिन ने आरोप लगाया कि गोविंद उसके परिवार के प्रति सहानुभूति दिखा रहा था, जबकि वह और उसके माता-पिता सोनम की मदद कर रहे थे।

सोनम के खिलाफ हैं भाई गोविंद

विपिन ने दावा किया, "मुझे लगता है कि सोनम और गोविंद पिछले चार हफ्तों से बातचीत कर रहे हैं। पूरा परिवार इसमें शामिल है। उन्होंने एक वकील नियुक्त कर लिया है और जमानत के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहे हैं।" गोविंद पहले भी कई बार सोनम के खिलाफ बोल चुके हैं और राजा के परिवार की न्याय की मांग का समर्थन कर चुके हैं। गोविंद ने पहले कहा था, "अगर वह दोषी पाई जाती है, तो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें-

यूपी: ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही गुल हो गई बत्ती, बिजली विभाग के 5 अधिकारी सस्पेंड

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी के साथ पंजाब पुलिस का एनकाउंटर, 5 राउंड की फायरिंग में आरोपी घायल

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement