
नई दिल्ली: दिल्ली में बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें आमिर खान समेत दिल्ली की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। इस मौके पर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा भी अपनी पत्नी और इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन के साथ पहुंचे। रजत शर्मा ने फिल्म की तारीफ की और आमिर खान ने उनका शुक्रिया अदा किया।
कहां हुई फिल्म की स्क्रीनिंग?
दिल्ली के वसंत कुंज में रविवार को आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। एंबियंस मॉल के PVR Directors cut में हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग में खुद फिल्म स्टार आमिर खान मौजूद थे।
आमिर खान की ये फिल्म 20 जून को रिलीज हो चुकी है और आज इसके स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, सुधांशु मित्तल और क्रिकेटर शिखर धवन पहुंचे।
आमिर खान ने इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए रजत शर्मा को शुक्रिया कहा। इस मौके पर रजत शर्मा ने कहा, 'आमिर खान की ये फिल्म ना सिर्फ इंटरेस्टिंग है बल्कि एक सोशल मैसेज भी देती है।'
देखें वीडियो