Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गजनी' और 'तारे जमीन पर' नहीं, आमिर खान की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, वर्ल्डवाइड धड़ल्ले से छापे नोट

'गजनी' और 'तारे जमीन पर' नहीं, आमिर खान की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, वर्ल्डवाइड धड़ल्ले से छापे नोट

'धूम 3', 'रंग दे बसंती' और '3 इडियट्स' जैसी सुपरहिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले आमिर खान इन दिनों 'सितारे जमीन पर' की कमाई को लेकर चर्चा में हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कई हिट फिल्में दी है, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 21, 2025 22:40 IST, Updated : Jun 21, 2025 22:40 IST
Aamir khan
Image Source : INSTAGRAM आमिर खान

आमिर खान उन बॉलीवुड सुपरस्टार में से एक हैं, जिनकी हर फिल्म की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वह हर बार दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करते हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आता है। फिल्म में कितना दम है ये बात सिर्फ उसके पहले दिन के कलेक्शन रिपोर्ट से ही पता चलता है, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। जी हां, कई बार फिल्म रिलीज के दूसरे या तीसरे दिन बाद से अच्छा कमाना शुरू करती है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन कहानी, दमदार कास्ट और स्क्रीन प्ले पर आधारित होता है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों 'सितारे जमीन पर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर चर्चा में है। लेकिन, हम आज हम बात कर रहे हैं साल 2016 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' की। जिसे लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे। 'दृश्यम' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में इतनी शानदार होती है कि लोग उसके सीक्वल का इंतजार करते हैं। लेकिन, इस फिल्म का कोई दूसरा भाग आज तक नहीं बना है।

आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

9 साल पहले रिलीज हुई एक ऐसी ही फिल्म जिनसे रिलीज होते ही दुनिया भर में जबरदस्त कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। आज भी इस फिल्म को देख आप इमोशनल हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं 2016 में आई 'दंगल' की, जिसमें आमिर खान के साथ साक्षी तनवर, फातिमा सना शेख, सुहानी भटनागर और जायरा वसीम भी नजर आए थे। मराठा योद्धाओं की वीरता पर बन चुकी इस फिल्म ने 70 करोड़ के खर्च में वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अब तक के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक है।

अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट-

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार,'दंगल' पहले स्थान पर है। वहीं 'पीके' 340.8 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है और 'धूम 3' तीसरे नंबर पर है, जिसने 271.07 करोड़ कमाए थे। 

3 इडियट्स ने 202.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर 145.55 करोड़ कमा चुकी है।
गजनी ने 114 करोड़ कमाए थे।
तारे जमीन पर 62.95 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
लाल सिंह चड्ढा इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है, जिसने 61.12 करोड़ का बिजनेस किया था।
रंग दे बसंती 52.91 करोड़ कमा चुकी है जो हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
फना ने 51.89 करोड़ की कमाई की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement