Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में किया कमाल, सीक्वल का चला जादू

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में किया कमाल, सीक्वल का चला जादू

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। धमाकेदार ओपनिंग के बाद अब फिल्म ने तीसरे दिन भी धांसू कमाई की है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 22, 2025 11:14 pm IST, Updated : Jun 22, 2025 11:14 pm IST
Sitaare zameen par- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'सितारे जमीन पर' की कमाई

आरएस प्रसन्ना की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में लगी हुई है। आमिर खान और जेनेलिया देशमुख अभिनीत 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क के अनुसार, इस कॉमेडी स्पोर्ट्स ड्रामा ने भारत में 59 करोड़ का नेट मार्क पार कर लिया। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद उनकी कमबैक फिल्म मानी जा रही 'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन 10.7 करोड़ और दूसरे दिन 20.2 करोड़ कमाए थे। अब इसके तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुका है।

तीसरे दिन कमाई में आया उछाल

बता दें कि 20 जून को रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। दो दिन जबरदस्त कमाई करने के बाद अब तीसरे दिन यानी रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। 'सितारे जमीन पर' ने तीसरे दिन 28.00 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म ने 59 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले हफ्ते का कलेक्शन देखते हुए इतना तो साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। पहले दिन 10.7 करोड़ से धीमी शुरुआत के बाद, शनिवार को फिल्म ने 88.79% की बड़ी छलांग लगाई और 20.2 करोड़ कमाए। रविवार को हिंदी में फिल्म ने 51.94% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।

आमिर खान की फिल्म बनाएगी नया रिकॉर्ड

'सितारे जमीन पर', भारत में 'लाल सिंह चड्ढा' की 61.36 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ने के करीब है। अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने अपने पहले वीकेंड पर 29.5 करोड़ और सनी देओल की 'जाट' ने 26.25 करोड़ कमाए थे। वहीं सलमान खान की 'सिकंदर', जिसने पहले वीकेंड तक 74.5 करोड़ कमाए और अक्षय की 'स्काई फोर्स', जिसने 62.25 करोड़ कमाए। ये सभी फिल्में अभी भी 'सितारे जमीन पर' से आगे हैं। 'सितारे जमीन पर' आमिर की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है, जिसमें दर्शील सफारी ने डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे ईशान की भूमिका निभाई थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement