Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Akhanda 2 X Review: फिर ताल ठोक रहे नंदमुरी बालकृष्ण, एक्शन फिल्म को लेकर क्रेजी हुए फैंस, कहने लगे ऐसी-ऐसी बातें

Akhanda 2 X Review: फिर ताल ठोक रहे नंदमुरी बालकृष्ण, एक्शन फिल्म को लेकर क्रेजी हुए फैंस, कहने लगे ऐसी-ऐसी बातें

Akhanda 2 X Review: इंटरनेट पर नंदमुरी बालकृष्ण की तेलुगु एक्शन फिल्म की चर्चाएं शुरू हो गई है। रिलीज होते ही ये फिल्म सुर्खियों में आ गई है। फिल्म की कहानी को लेकर लोग एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं। जानें लोगों का क्या कहना है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 12, 2025 09:28 am IST, Updated : Dec 12, 2025 09:32 am IST
Akhanda 2- India TV Hindi
Image Source : TMDB नंदामुरी बालाकृष्ण।

नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंड 2 - थांडवम’आखिरकार लंबे इंतजार और थोड़ी देरी के बाद शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक आई तकनीकी और प्रोडक्शन संबंधी दिक्कतों की वजह से रिलीज डेट टाल दी गई। मेकर्स ने मंगलवार को नई तारीख का आधिकारिक एलान किया, जिसके बाद से ही फैंस का उत्साह और बढ़ गया। नंदमुरी बालकृष्ण के प्रशंसक लंबे समय से फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार इसे बड़े पर्दे पर देखने पहुंचे और फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने रिव्यू शेयर करने लगे।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

फिल्म को शुरुआती दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई यूजर्स ने इसे एक दमदार और मनोरंजक एक्शन थ्रिलर बताया है। एक यूजर ने फिल्म को 'पूरी तरह पौराणिक मास मैडनेस' करार दिया। उन्होंने न केवल इंटरवल को हाई-पॉइंट बताया, बल्कि दूसरे हाफ और क्लाइमेक्स की भी खूब तारीफ की। अपने X पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'प्योर माइथोलॉजिकल मास मैडनेस… इंटरवल पीक्स… सेकंड हाफ-मदर सेंटिमेंट… शिवा थांडवम क्लाइमेक्स… NBK की हिट स्ट्रीक जारी… ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है।' इस पोस्ट को काफी लाइक्स और रीशेयर भी मिल रहे हैं, जिससे साफ है कि दर्शक फिल्म के तीव्र एक्शन और पौराणिक मनोरंजन को खूब पसंद कर रहे हैं।

'वन-टाइम वॉच' है फिल्म

वहीं, एक अन्य दर्शक ने फिल्म को थोड़ा अलग नजरिए से देखा। उन्होंने इसे 'वन-टाइम वॉच' बताया और लिखा, 'एवरेज मूवी थम्मुडू… बैंगर इंटरवल और अच्छा सेकंड हाफ… वन-टाइम वॉच!' ऐसे मिलेजुले रिव्यू यह दर्शाते हैं कि फिल्म मुख्य रूप से अपनी एक्शन, पौराणिक शैली और बालकृष्ण के करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस के कारण दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

क्या लोगों को पसंद आई फिल्म

फिल्म की रिलीज ने सोशल मीडिया पर एक तरह का उत्सव जैसा माहौल बना दिया है। नंदमुरी बालकृष्ण के प्रशंसकों ने सिनेमाघरों के बाहर उनके विशाल कटआउट लगाए, जिन पर मालाएं चढ़ाते हुए उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह फैन फॉलोइंग और क्रेज दिखाता है कि NBK की फिल्मों का दक्षिण भारतीय दर्शकों पर कितना गहरा प्रभाव है।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

बता दें कि ‘अखंड 2 - थांडवम’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक बोयापति श्रीनु ने किया है, जो अपनी मसाला और हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ हर्षाली मल्होत्रा, आदि और संयुक्ता मेनन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं। दमदार एक्शन, पौराणिक एंगल और NBK की ऊर्जा भरी परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म फैंस के लिए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव साबित हो रही है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की ये 'बेटी' हो गई है इतनी हसीन, 20 साल बड़े सुपरस्टार संग बेधड़क की रोमांस, कहलाने लगी जूनियर ऐश

अक्षय की पहली हीरोइन, बॉलीवुड छोड़ बनी चिरंजीवी की सुपरहिट एक्ट्रेस, करीना के 'बॉयफ्रेंड' से शादी कर हुई रफूचक्कर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement