Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Aap Ki Adalat: क्या नीतीश को INDI गठबंधन से तोड़ना PM मोदी का पहला वार था? रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब

Aap Ki Adalat: आप की अदालत में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने इंडिया अलायंस टूटने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: March 30, 2024 22:40 IST
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद - India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने सामना किया। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने इंडिया अलायंस के रिश्तों और उसके टूटने को लेकर चल रही तमाम बातों पर चर्चा की। वहीं, पीएम नरेंद्रे मोदी द्वारा इंडिया अलायंस को तोड़ने के लिए सबसे पहले नीतीश पर निशाना साधने वाली बात पर साफ-साफ बात की। 

'मोदी जी को किसी सहारे की जरूरत है क्या'

यह पूछे जाने पर कि क्या नरेंद्र मोदी ने इंडिया अलायंस को तोड़ने के लिए सबसे पहले नीतीश पर निशाना साधा था, रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मोदी जी को किसी सहारे की जरूरत है क्या? अब देखिए कि गठबंधन कैसे टूट गया है.. मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं, हम रिश्ता बनाते हैं तो उसे निभाते हैं। हम रिश्तों का पोषण करते हैं। लेकिन उनके यहां रिश्ता कब बनता है, कब बिगड़ता है, कब टूटता है, कुछ पता ही नहीं चलता है। क्या वे देश चला सकते हैं?'

'मैं मानता हूं कि मैंने नीतीश जी के खिलाफ कई बार बोला है'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर की गई यह टिप्पणी कि उनके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं,  रजत शर्मा ने जब इससे जुड़ा सवाल किया तो रविशंकर प्रसाद ने कहा: 'हां, मैंने ऐसा कहा था। उन्होंने यह भी कहा था, जब तक मैं जीवित हूं, मैं कभी वापस नहीं लौटूंगा... लेकिन, नीतीश जी एक ईमानदार व्यक्ति हैं। जब वे मुख्यमंत्री थे, तो लालू जी के यहां पांच-पांच दरवाजे खुले थे। एक दरवाजा उनकी बेटी के लिए, दूसरा दरवाजा उनके बड़े बेटे के लिए, तीसरा दरवाजा उनके छोटे बेटे के लिए, चौथा दरवाजा पत्नी के लिए और पांचवां उनके लिए। वह कुछ भी करने में असमर्थ थे। उनका स्वास्थ्य खराब था। वह सचमुच अंदर से टूट गए थे । हमने उनसे कहा कि आप यह सरकार नहीं चला सकते। ..मैं मानता हूं कि मैंने नीतीश जी के खिलाफ कई बार बोला है। वो रिकॉर्ड पर है। जब हमारे विरोध में थे तो हमने कहा था। लेकिन हमें ये बताइए कि उन्होंने इंडिया अलायंस छोड़ा क्यों? ममता जी को साथ लाया। राहुल गांधी से मिलने गए। महाराष्ट्र में मिलने गए। सबको जुटाया और जुटाने के बाद.. नीतीश तू साइड हो जा। बाकी नेतागिरी हम करेंगे। क्या मतलब है?'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement