Thursday, March 28, 2024
Advertisement

आशीष खेतान ने कहा, भूषण परिवार को नहीं छोड़ूंगा

नई दिल्ली: आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख नेता आशीष खेतान ने कहा कि शांति भूषण और प्रशांत भूषण के आरोप निर्धार हैं और कहा कि, वह भूषण परिवार को नहीं बख्शेंगे। प्रशांत भूषण ने

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: April 22, 2015 9:34 IST
'भूषण परिवार को नहीं...- India TV Hindi
'भूषण परिवार को नहीं छोड़ूंगा'

नई दिल्ली: आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख नेता आशीष खेतान ने कहा कि शांति भूषण और प्रशांत भूषण के आरोप निर्धार हैं और कहा कि, वह भूषण परिवार को नहीं बख्शेंगे। प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि पूर्व पत्रकार खेतान ने एक पेड खबर की, जिससे एक निजी कंपनी को फायदा हुआ।

खेतान ने कहा, 'अगर वे सबूत देते हैं कि मैंने खबर लिखने के लिए धन स्वीकार किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर वह इसे साबित नहीं कर सके तो उन्हें सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए।'

खेतान ने कहा कि, 'मैं भूषण परिवार को बख्शने नहीं जा रहा हूं। या तो वे अपनी ईमानदारी साबित करें या मेरी बेईमानी।'

खेतान ने संवाददाताओं से कहा, 'जो हर जगह सरकारी भूमि, मकानों पर कब्जा करते हैं वे दूसरे को कैसे भ्रष्ट कह सकते हैं। कैसे भूषण परिवार ने साम्राज्य खड़ा किया पीआईएल का उद्योग खड़ा करके।'

'इस बार उन्होंने आम आदमी पर हमला किया है। उन्होंने मुझे निशाने पर लिया है। मैं उन्हें नहीं बख्शूंगा। मैं मात्र 6500 रुपये के साथ इस शहर में आया था। जो कुछ मैंने हासिल किया है, वह अपने कड़ी मेहनत से हासिल किया है। मेरे पास न तो संपत्ति है और न ही पर्याप्त बैंक बैलेंस है,' खेतान ने कहा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement