Friday, March 29, 2024
Advertisement

राष्ट्रपति के अभिभाषण का BSP करेगी बहिष्कार, मायावती ने किया ट्वीट

बहुजन समाज पार्टी (BSP ) ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। पार्टी के इस फैसले की जानकारी बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके दी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2021 12:08 IST
राष्ट्रपति के अभिभाषण का BSP करेगी बहिष्कार, मायावती ने किया ट्वीट- India TV Hindi
Image Source : FILE राष्ट्रपति के अभिभाषण का BSP करेगी बहिष्कार, मायावती ने किया ट्वीट

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP ) ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। पार्टी के इस फैसले की जानकारी बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने और जनहित के मामलों में सरकार के ढुलमुल रवैयों के विरोध में पार्टी ने संसद में आज होनेवाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है।  मायावती ने ट्वीट किया-बीएसपी ने, देश के आन्दोलित किसानों के तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग नहीं मानने व जनहित आदि के मामलों में भी लगातार काफी ढुलमुल रवैया अपनाने के विरोध में, आज मा. राष्ट्रपति के संसद में होने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा-'साथ ही, कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली आदि में स्थिति को सामान्य करने का केन्द्र से पुनः अनुरोध तथा गणतंत्र दिवस के दिन हुए दंगे की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाए। इस मामले में यूपी के बीकेयू व अन्य नेताओं की आपत्ति में भी काफी सच्चाई। सरकार ध्यान दे।

आपको बता दें कि कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी। विपक्षी दलों के नेताओं के बयान में कहा गया है कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस(एम) और एआईयूडीएफ ने संयुक्त रूप से यह फैसला किया है। 16 विपक्षी दलों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा की जांच कराने की भी मांग की है । 

पढ़ें:-अन्ना हजारे से आज फिर मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस, किसानों के समर्थन में कल से अनशन करनेवाले हैं अन्ना

पढ़ें:-दिल्ली हिंसा में बड़ा खुलासा, जांच में खालिस्तानी हाथ होने के सबूत मिले
पढ़ें- दिल्ली में हिंसा के बाद समर्थन खो रहे हैं किसान नेता? पंचायतों ने किसानों को वापस बुलाया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement